शिवराज सिंह चौहान बोले, 'मध्य प्रदेश सरकार गिराने में बीजेपी की रूचि नहीं लेकिन....'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh531004

शिवराज सिंह चौहान बोले, 'मध्य प्रदेश सरकार गिराने में बीजेपी की रूचि नहीं लेकिन....'

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,‘बीजेपी किसी प्रकार की तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं रखती है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि बीजेपी की रूचि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत मध्यप्रदेश सरकार को गिराने में नहीं है. लेकिन यदि वह अपने आप गिर जाये तो क्या कर सकते हैं.

‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा अगली सरकार बनाए जाने के बारे में पूछने पर चौहान ने कहा,‘बीजेपी किसी प्रकार की तोड़फोड़ और खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं रखती है. हम ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस के अंतर्विरोध एवं जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया है, उनके कुछ कारणों से कुछ भी हो सकता है.’

उन्होंने कहा,‘हाल ही के लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट आवंटन के बाद गुना लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी (लोकेन्द्र सिंह) कांग्रेस में शामिल हो गए. अब मायावती जी की दृष्टि वक्र हो जाए और वो कुछ करे, या अंदरूनी कुछ हो जाए .. . नहीं तो मैं सच कहता हूं अगर हम चाहते तो मध्यप्रदेश में सरकार (कांग्रेस की) नहीं बनने देते.’

मायावती ने सर्थन वापल लेने की धमकी
गौरतलब है कि बीएसपी प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मायावती ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई थी. कांग्रेस ने बसपा के दो विधायकों, सपा के एक विधायक एवं चार निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है. बीजेपी 109 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

Trending news