सामाजिक न्याय विभाग का NGO को लेकर बड़ा फैसला, अब हर महीने देनी होगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh870392

सामाजिक न्याय विभाग का NGO को लेकर बड़ा फैसला, अब हर महीने देनी होगी रिपोर्ट

सामान्य न्याय विभाग की तरफ से किए औचक निरीक्षण में पाया कि संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा रजिस्टर्ड एनजीओ का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है और न ही एनजीओ की रिपोर्ट दी जा रही है. 

सामाजिक न्याय विभाग का NGO को लेकर बड़ा फैसला, अब हर महीने देनी होगी रिपोर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संचालित हो रहे एनजीओ (NGO) लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार अब एनजीओ को हर महीने के काम की रिपोर्ट देनी होगी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को एनजीओ का औचक निरीक्षण भी करना होगा. ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. 

विदिशा में विहिप नेता की गाड़ी पर हमला, हालात तनावपूर्ण, भारी फोर्स तैनात, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

दरअसल, सामान्य न्याय विभाग की तरफ से किए औचक निरीक्षण में पाया कि संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा रजिस्टर्ड एनजीओ का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किया जा रहा है और न ही एनजीओ की रिपोर्ट दी जा रही है. जिसकी  वजह से कई एनजीओ के मनमानी करने की खबर आई है. इसी को देखते हुए विभाग की तरफ से ऐसा आदेश दिया जारी किया गया है. 

जिला स्तर पर अधिकारियों की तय की गई जिम्मेदारी
सामान्य न्याय विभाग की तरफ से कहा गया है कि समस्त समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र में विभाग से मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं की जानकारी हो. साथ ही अधिकारियों द्वारा एनजीओ का हर महीने निरीक्षण किया जाए और उन्हें इस बात की जानकारी भी न दी जाए.

शिवराज सिंह सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, फसल ऋण को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

सहयोग न करने पर एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
सामान्य न्याय विभाग की तरफ से दिए गए आदेश में कहा गया है कि यदि किसी एनजीओ द्वारा निरीक्षण में सहयोग नहीं किया जाता है. या मांगी गई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जाती है तो नियमानुसार उक्स संस्था की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद, 10वीं/12वीं के छात्रों को छोड़ बाकी सबको मिलेगा जनरल प्रमोशन

WATCH LIVE TV

Trending news