अप्रैल में शुरू हो सकती है इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान: सुमित्रा महाजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh504245

अप्रैल में शुरू हो सकती है इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान: सुमित्रा महाजन

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि एयर इंडिया अगले महीने से इंदौर और शारजाह के बीच यात्री उड़ान के परिचालन की तैयारी कर रही है.

लोकसभा स्पीकर सुमित्र महाजन (फाइल फोटो)

इंदौर: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया अगले महीने से इंदौर और शारजाह के बीच यात्री उड़ान के परिचालन की तैयारी कर रही है. यह मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी से शुरू होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान होगी. 

सुमित्रा महाजन ने यहां हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, "हमें आज ही सूचना मिली है कि एयर इंडिया अप्रैल से इंदौर और शारजाह के बीच यात्री उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है. इस उड़ान की शुरूआत की तारीख एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर जल्द ही घोषित करेगी .’’ 

'मुझे खुशी है इंतजार जल्द खत्म होने वाला है'
लोकसभा में वर्ष 1989 से इंदौर क्षेत्र की लगातार नुमाइंदगी कर रहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, 'यह शहर पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान की बाट जोह रहा था. मुझे बेहद खुशी है कि यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.'

महाजन ने राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर के लगातार तीसरे साल अव्वल रहने पर भी प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा, 'इस उपलब्धि के लिये मैं शहरवासियों के साथ महापौर मालिनी गौड़, इंदौर नगर निगम की पूरी टीम और स्थानीय मीडिया को भी बधाई देती हूं.'

Trending news