आधी रात को बैंक के ताले तोड़े, गैस कटर से ATM काटा , फिर साढ़े सात लाख नकद लेकर भाग गए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787107

आधी रात को बैंक के ताले तोड़े, गैस कटर से ATM काटा , फिर साढ़े सात लाख नकद लेकर भाग गए

आईडीबीआई बैंक की शाखा में मौजूद ATM को चोरों ने निशाना बयाना और 7 लाख से ज्यादा की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

मौके की तस्वीर

भोपाल: आईडीबीआई बैंक की शाखा में मौजूद एटीएम मशीन से चोर करीब साढ़े 7 लाख रुपए ले गए. शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसने के बाद गैस कटर मशीन से एटीएम को काटा और उसमें रखी साढ़े सात लाख कैश लेकर फरार हो गए. अंधेरा होने के चलते वो कैमरे में भी नहीं आ पाए. पुलिस ने बताया कि  बदमाशों ने दूसरे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. रविवार रात इस वारदात को अंजाम दिया गया, जब सुबह बैंक खुला तो घटना का पता चल पाया.

ये भी पढ़ें: जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, उसका चल रहा इलाज, मदद के लिए और साथी आए साथ

घटना के दूसरे दिन चला पता
राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के निपानिया जाट में आईडीबीआई बैंक की शाखा मौजूद है. घटना के जब सुबह बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो एटीएम मशीन टूटी पड़ी थी. लिहाजा कर्चमारियों ने बैंक मैनेजर और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

पुलिस का क्या कहना है
पुलिस की मानें तो बैंक मेन रोड पर मौजूद है. बैंक के ही अंदर एटीएम है, जो बैंक के खुलने और बंद होने के समय ही खुला रहता है. इस वजह से वहां किसी की नजर नहीं गई और चोर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे. पुलिस ने दावा किया किया है कि एक आदमी ताले तोड़ने नजर आ रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बहन की ज़िंदगी के लिए भाई ने दिया खास गिफ्ट, जिसने सुना कह उठा- भाई हो तो ऐसा...

ये भी पढ़ें: जमा किए पैसे से भाईदूज पर बहन को गिफ्ट देने जा रहे थे, ट्रैफिक पुलिस ने कर दिया 'कंगाल'

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह के सामने एक और चुनौती, दो बार मंत्री रह चुके बीजेपी के सीनियर लीडर को फिर से चाहिए पद

WATCH LIVE TV

Trending news