तीन हफ्ते में तीसरी वारदात: भोपाल और सागर के बाद अब बैतूल में पति ने काटे पत्नी के हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh873174

तीन हफ्ते में तीसरी वारदात: भोपाल और सागर के बाद अब बैतूल में पति ने काटे पत्नी के हाथ

मध्य प्रदेश में बीते 3 हफ्ते में तीसरी बार पति द्वारा पत्नी के हाथ काटे जाने की घटना सामने आई है. भोपाल और सागर के बाद अब बैतूल में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी के हाथ काट दिए. 

सांकेतिक तस्वीर.

बैतूल: मध्य प्रदेश में बीते 3 हफ्ते में तीसरी बार पति द्वारा पत्नी के हाथ काटे जाने की घटना सामने आई है. भोपाल और सागर के बाद अब बैतूल में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी के हाथ काट दिए. बुरी तरह घायल महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. गुरुवार रात 9.30 बजे डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की. बैतूल के चिचौली निवासी 40 वर्षीय कविता वंशकार का पति राजू से छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था. बुधवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था. 

हैवानियत: शख्स ने डेढ़ महीने पहले जिससे लव मैरिज की, चरित्र पर शक के चलते काटे उसके दोनों हाथ

गुरुवार सुबह 5.30 बजे राजू ने सो रही कविता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें उसका बायां हाथ कट गया, जबकि दाहिने हाथ की अंगुलियां कट गई हैं. राजू ने अपनी पत्नी के चेहरे पर भी कुल्हाड़ी से एक वार किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. परिजन कविता को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसका काफी खून बह गया था. डॉक्टरों ने पहले उसे खून चढ़ाया और हालत में सुधार होने पर गुरुवार रात 9.30 बजे 16 डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी की.

पति की दरिदंगी की शिकार संगीता की सर्जरी फेल, अब हाथ से जोड़ी गई हथेली अलग करेंगे डॉक्टर

इससे पहले 9 मार्च और 22 मार्च को भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं
इससे पहले 9 मार्च को भोपाल के निशातपुरा स्थित पारस कॉलोनी में रहने वाली संगीता पर उसके पति प्रीतम सिंह सिसोदिया ने फरसे से हमला कर दिया था. इस हमले में संगीता का एक हाथ और एक पैर का पंजा कट गया था. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसका हाथ जोड़ा, लेकिन सर्जरी फेल हो गया. दूसरी घटना 22 मार्च की है. रात 11 बजे सागर के बामनहोरा गांव में रणधीर ने अपनी पत्नी अनीता के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए थे. उसे भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने सर्जरी से अनीता के दोनों हाथ जोड़े हैं, फिलहाल वह ऑब्जर्वेशन में है.

भोपाल: चरित्र के शक में शराबी पति ने पत्नी के एक हाथ की हथेली और पैर का पंजा काटा

मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने का किया ऐलान 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए राज्य में महिला हिंसा के खिलाफ नया कानून बनाने का ऐलान किया है. महिलाओं की उनके पति द्वारा हाथ काटे जाने की घटना को सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके खिलाफ मैंने कठोर कानून बनाने के निर्देश दिए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news