शिवराज सरकार का मास्टरस्ट्रोक; आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी डॉक्टर्स करेंगे कोरोना का इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh898591

शिवराज सरकार का मास्टरस्ट्रोक; आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी डॉक्टर्स करेंगे कोरोना का इलाज

मध्य प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के इलाज में ये भी अपना योगदान दे सकेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (File Photo)

आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के इलाज में ये भी अपना योगदान दे सकेंगे. सरकार की ''वैद्य आपके द्वार योजना'' के तहत इनकी मदद लेगी. 

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सक फिलहाल टेलीमेडिसिन के जरिये कोरोना मरीजों की मदद करेंगे. वीडियो कॉल के जरिये काउंसलिंग करने के साथ परामर्श इन्हें परामर्श दिया जाएगा. इसके बाद ये लोगों की मदद करेंगे. सरकार के इस कदम से एलोपैथी डॉक्टर्स की कमी कुछ हद तक दूर होगी. इस काम के लिए इन्हें जरूरी मानदेय भी दिया जाएगा.

MP: आयुष्मान योजना के तहत इन अस्पतालों में होगा कोरोना मरीज का Free इलाज, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट

क्या है वैद्य आपके द्वार योजना (Vaidya Apke Dwar Yojna)
कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने आयुष विभाग की सेवाओं को नए स्वरूप में लाने का प्रयास किया है. अब आयुषक्योर मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों को घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाएं दी जाएंगी. आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया था कि इस ऐप में कई आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े हैं और यूनानी व होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी ऐप से जोड़ा जा रहा है. इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति चिकित्सकीय मदद डॉक्टर से ले सकेगा.

नियमों पर भारी 'अंधविश्वास': कोरोना के खात्मे के लिए हो रहा था पूजा-पाठ, रोका तो भीड़ ने पुलिस पर कर दिया हमला

ऐसे डाउनलोड करें आयुषक्योर ऐप (Ayushcure App)
- सबसे पहले अपने फोन का मोबाइल डाटा ऑन करके प्ले स्टोर ओपन करें.
- यहां सर्च ऑप्शन में जाकर आयुषक्योर ऐप सर्च करें.
- सर्च के बाद आयुषक्योर ऐप आ जाएगा और इसे डाउनलोड करें.
- डाउनलोड करने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.
- आपको मोबाइल पर एक ओटीवी आएगा उसे दर्ज करके एक्सेस करें.

WATCH LIVE TV

Trending news