रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. Bank Holidays: आम-खास सबके के लिए जरूरी खबर है. क्योंकि मार्च महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई बैंकिंग कार्य ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी तो नहीं है. इससे आप परेशान होने से बच जाएंगे.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बाल संरक्षण आयोग की EC से सिफारिश, इस महीने चुनाव कराने की मांग
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. वहीं, मार्च महीने में त्योहारों की कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं, जिसकी वजह से बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे. हालांकि इनमें से कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि मार्च में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे....
- 5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन Aizawl में सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 11 मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
- 13 मार्च महीने का दूसरा शनिवार होगा, इसकी वजह से इस दिन अवकाश रहेगा.
- 14 मार्च को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
- 15 मार्च के दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.
- 21 मार्च को रविवार पड़ रहा है. इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
-22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
-27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 मार्च को रविवार है. लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 29 और 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
वुमन टीम इंडिया की तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में कारनामाः दो दिन में जड़े दो दोहरे शतक
WATCH LIVE TV-