इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए गली मोहल्ले में घूम-घूमकर प्रचार करते हैं. इस दौरान उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहते हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर नगरीय निकाय चुनाव बोर्ड परीक्षा के बाद कराने की सिफारिश की है. आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि सभी राजनीतिक दल लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार करते हैं, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है.
महेश्वर की शूटिंग हुई महंगी, बड़े-छोटे पर्दे पर फिल्माने के लिए अब खर्च करना होंगे हजारों रुपये
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए गली मोहल्ले में घूम-घूमकर प्रचार करते हैं. इस दौरान उनके साथ समर्थक भी मौजूद रहते हैं. जो नारे भी लगाते हैं, जिसकी वजह से छात्र डिस्टर्ब होते है और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है. ऐसे में छात्र एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
हड़ताल: 26 और 27 फरवरी को थम जाएंगे बसों के पहिए, सीधी हादसे के बाद एक तरफा कार्रवाई से संचालक नाराज
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अप्रैल-मई महीने में नगरीय निकाय चुनाव कराने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी अप्रैल और मई में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है.
जहां जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां तहां कांग्रेस का बंटाधार हुआः शिवराज सिंह चौहान
WATCH LIVE TV-