उज्ज्वल-अजय ने बनाई बिना पेट्रोल के चलने वाली Bike, 20 रुपए में 150 KM तक जाएगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh859866

उज्ज्वल-अजय ने बनाई बिना पेट्रोल के चलने वाली Bike, 20 रुपए में 150 KM तक जाएगी

भिलाई के दो छात्रों ने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलेगी. 

इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनाई गई बाइक.

भिलाई: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के दो छात्रों ने पेट्रोल से चलने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया है. दोनों छात्रों के इस प्रयोग से यह बात एक बार फिर तय हो गई है कि विज्ञान में वह सारी ताकत है जिससे हर जरूरतों को पूरा किया जा सके. दरअसल, दोनों दोस्तों ने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने की शुरुआती लॉकडाउन में की थी. इस काम में उन्हें अब जाकर कामयाबी मिली है. 

इस तरह बनाई बाइक 
भिलाई के रहने वाले उज्ज्वल जिज्ञासी और अजय अग्रवाल दोनों ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र है. कोरोना के चलते जब लॉकडाउन हुआ दोनों ने कुछ अलग करने का विचार बनाया. ऐसे में दोनों ने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने का विचार बनाया और इस पर काम शुरू कर दिया. दोनों को आखिरकार इस काम में सफलता मिल भी गई. दोनों छात्रों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों के चलते उन्होंने इस बाइक को बनाने का प्रयास शुरू किया था. जिसमें उन्हें अब सफलता मिल गई है.

ये भी पढ़ेंः MP के युवाओं का कमालः पानी पर चला दिया ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बाइक की खासियत 
छात्रों द्वारा बनाई यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से 150 किमी तक चल सकती है. इस बाइक में 1800 वॉट की ब्रशलेश मोटर के साथ 55 एम्पियर प्रति घंटा क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. खास बात यह है कि दोनों छात्रों ने इस बैटरी को भी घर पर ही एक सर्किट किट के माध्यम से बनाया है. इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. जिसमें तीन यूनिट बिजली की खपत होती है. जिसका औसतन खर्च 20 रुपए होता है. 
  
हाईटेक है यह बाइक 
इलेक्ट्रिक बाइक को पूरी तरह हाई टेक बनाने की कोशिश की गई है, बाइक को पूरी तरह चोरो से बचाने के लिए रिमोट अलार्म के साथ लॉक सिस्टम भी लगाया गया है. अगर कोई बाइक को लेकर भागने का प्रयास करेगा तो तुरंत बाइक में अलार्म बजेगा. जिसकी जानकारी दोनों छात्रों को लग जाएगी. दोनों छात्रों के इस प्रयोग को खूब सराहना मिल रही है. 

ये भी पढ़ेंः कार दे रही वारदात को अंजाम!! थाने के चक्कर लगाकर मालिक परेशान...

WATCH LIVE TV

Trending news