नर्मदा नदी में पलटी नाव, गोताखोरों ने 9 लोगों को डूबने से बचाया, 2 लापता लोगों में एक की मौत
Advertisement

नर्मदा नदी में पलटी नाव, गोताखोरों ने 9 लोगों को डूबने से बचाया, 2 लापता लोगों में एक की मौत

यह घटना खेड़ीघाट नर्मदा तट के बड़वाह पुल के नीचे की है.

नाव से गोताखोर ढूंढते हुए

खरगोन: खंडवा और इंदौर के बीच नर्मदा नदी में मोरटक्का पुल के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक नाव नर्मदा नदी में पलट गई. जानकारी के मुताबिक नाव में 11 लोग सवार थे. गोताखोरों की मदद से  9 लोगों को डूबने से बचा लिया गया. वहीं 2 लापता लोगों में एक की मौत हो गई है, एक की तलाश जारी है.

अगले 48 घंटों में MP के इन 5 संभागों में बारिश का अलर्ट, इन 2 स्थानों पर गिर सकते हैं ओले

यह घटना खेड़ीघाट नर्मदा तट के बड़वाह पुल के नीचे की है. सनावद के अम्बाजी मार्बल परिवार के लोग बड़वाह में अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे. वे सभी शुक्रवार को नर्मदा नदी घूमने गए थे, तभी संतुलन बिगड़ने से उनकी नाव नदी में पलट गई.

राशन कार्ड में घर बैठे Online कैसे जोड़ सकते हैं फैमिली मेंबर का नाम? जानिए आसान तरीका

तुरंत अस्पताल पहुंचाया
गनीमत थी कि मौके पर स्थानीय गौताखोर मौजूद थे, उन्होंने समय रहते नदी में छलांग लगाकर 11 में से 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बचाए गए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के शासकीय चिकित्सालय बड़वाह में लाया गया.

WATCH LIVE TV

Trending news