छिंदवाड़ा में मुस्लिम समाज की एक बेटी को 'भगवत गीता' के 500 श्लोक कंठस्थ याद हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
छिंदवाड़ा: धर्म के नाम पर लड़ने वालों के लिए छिंदवाड़ा की 12 साल की बच्ची मिसाल बनकर उभरी है. मुशर्रिफ खान को हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ 'भगवत गीता' के 500 श्लोक कंठस्थ याद हैं. मुशर्रिफ से गीता के किसी भी अध्याय का श्लोक पूछ लीजिए वह फर्राटेदार जवाब देती है. शेरीफ का यह टैलेंट देख लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
मुशर्रिफ खान का कहना है कि उसने मेमोरी रिटेंशन नाम का कोर्स किया है. इसी कोर्स के तहत उसने 'गीता' सब्जेक्ट को चुना और उसकी तैयारी शुरू की. मुशर्रिफ खान की मानें तो उसने दे साल पहले श्लोक याद करने की तैयारी शुरू की थी. लिहाजा आज उसे गीत के 500 श्लोक याद हो गए हैं
'हमेशा कुछ नया सीखाना चाहिए'
गीता को समझने और जानने के लिए मुशर्रिफ को उसके माता-पिता और महिला टीचर से प्रेरणा मिली है. आज की स्थिति में उससे गीता के किसी भी अध्याय का श्लोक पूछ लिया जाए तो वह बताने में जरा भी नहीं हिचकती. मुशर्रिफ कहती हैं हमें हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए. दूसरों को भी कुछ नया सीखने की सलाह देनी चाहिए, क्योंकि सीखी गई हर एक बात भविष्य में किसी न किसी मोड़ पर काम जरूरत आती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण बदला RSS के पथ संचलन का स्वरूप, भोपाल में सिंधिया समर्थकों ने किया कदमताल
ये भी पढ़ें: नवाबी नामों से मुक्त होगा मध्यप्रदेश! भोपाल समेत कई स्थानों के नाम बदलने की तैयारी
WATCH LIVE TV