खुशखबरी!: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, इन किसानों के खातों में डाले जाएंगे 400 करोड़ रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh835961

खुशखबरी!: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, इन किसानों के खातों में डाले जाएंगे 400 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 20 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपए डाले जाएंगे.

खुशखबरी!: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, इन किसानों के खातों में डाले जाएंगे 400 करोड़ रुपए

भोपाल: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है. शिवराज सरकार जल्द ही किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए डालने वाली है. 26 जनवरी के मौके पर सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 20 लाख किसानों के खातों में योजना के तहत 400 करोड़ रुपए डाले जाएंगे. फरवरी और मार्च के महीने में भी 400-400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडिल पर ये जानकारी दी गई है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपए की दो किस्त किसान के सीधे खाते में पहुंचाई जाएंगी. अब किसान सम्मान निधि योजना के 6000 और किसान कल्याण योजना के 4000 रुपए मिलाकर किसानों को प्रति वर्ष 10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी .

ये भी पढ़ें: CM शिवराज, छेदीलाल कौल के घर खाना खाकर बोले- मजा आ गया, बाहर लोग करने लगे नारेबाजी

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी किसानों को आय को बढ़ाना है. Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक सहायता करेगी, जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि होगी. इस आर्थिक सहायता की वजह से कर्ज में डूबे किसानों को भी काफी सहायता प्राप्त होगी, इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है, जिससे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जा सके.

एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाभार्थी सूची
यदि आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची देखनी होगी. वे सभी लाभार्थी जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, उनको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.

ऐसे देख सकेंगे लाभार्थियों की सूची

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
  3. होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आपको बेनिफिशियरी लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्टिक, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
  6. अब आपको गेट रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  7. लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

ये भी पढ़ें: 8 बार सांसद रहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष 'ताई' को पद्म भूषण मिलने पर कमलनाथ ने जताई खुशी, सम्मान में कही ये बात

ये भी पढ़ें: Paytm से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानिए क्या है बुकिंग का तरीका

WATCH LIVE TV

Trending news