मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 20 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपए डाले जाएंगे.
Trending Photos
भोपाल: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है. शिवराज सरकार जल्द ही किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए डालने वाली है. 26 जनवरी के मौके पर सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि 30 जनवरी को 20 लाख किसानों के खातों में योजना के तहत 400 करोड़ रुपए डाले जाएंगे. फरवरी और मार्च के महीने में भी 400-400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर हैंडिल पर ये जानकारी दी गई है.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितलाभ अभी केवल 5 लाख किसानों को मिले हैं, 30 तारीख को 400 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। यह 20 लाख किसानों के खातों में डाले जाएंगे। फरवरी और मार्च में भी 400—400 करोड़ रुपये 20—20 लाख किसानों के खातों में डाले जाएंगे: मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj pic.twitter.com/JpJ7s3QY5s
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 26, 2021
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2000 रुपए की दो किस्त किसान के सीधे खाते में पहुंचाई जाएंगी. अब किसान सम्मान निधि योजना के 6000 और किसान कल्याण योजना के 4000 रुपए मिलाकर किसानों को प्रति वर्ष 10000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी .
ये भी पढ़ें: CM शिवराज, छेदीलाल कौल के घर खाना खाकर बोले- मजा आ गया, बाहर लोग करने लगे नारेबाजी
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी किसानों को आय को बढ़ाना है. Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक सहायता करेगी, जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि होगी. इस आर्थिक सहायता की वजह से कर्ज में डूबे किसानों को भी काफी सहायता प्राप्त होगी, इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है, जिससे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जा सके.
एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाभार्थी सूची
यदि आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची देखनी होगी. वे सभी लाभार्थी जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, उनको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.
ऐसे देख सकेंगे लाभार्थियों की सूची
ये भी पढ़ें: 8 बार सांसद रहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष 'ताई' को पद्म भूषण मिलने पर कमलनाथ ने जताई खुशी, सम्मान में कही ये बात
ये भी पढ़ें: Paytm से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानिए क्या है बुकिंग का तरीका
WATCH LIVE TV