Paytm से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानिए क्या है बुकिंग का तरीका
Advertisement

Paytm से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानिए क्या है बुकिंग का तरीका

 आप Paytm के जरिए भी तत्काल रेलवे टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.बुकिंग की ये सेवा सभी कैटिगिरी जैसे स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए उपलब्ध है. लेकिन इसके  लिए आपको कुछ एक्सट्रा चार्ज देना पड़ता है. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि तत्काल टिकट बुकिंग अब और भी आसान हो चुकी है. आप Paytm के जरिए भी तत्काल रेलवे टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.बुकिंग की ये सेवा सभी कैटिगिरी जैसे स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए उपलब्ध है. लेकिन इसके  लिए आपको कुछ एक्सट्रा चार्ज देना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल से Paytm पर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-BUDGET 2021-22: भारतीय बजट के बारे में 20 ऐसे रोचक तथ्य जो आप शायद न जानते हों, यहां पढ़ें

ऐसे बुक करें 

  • सबसे पहले अपने Paytm अकाउंट में लॉगइन करें.
  • अब सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन एंटर करें
  • ट्रैवल डेट सिलेक्ट करें
  • ट्रेन सिलेक्ट करें
  • Quota में जाकर Tatkal सिलेक्ट करें 
  • Book बटन पर क्लिक करें
  • पैसेंजर डीटेल्स एंटर करें
  • अब बर्थ सीट सिलेक्ट करें
  • पेमेंट गेटवे पर पहुंचने के बाद पेमेंट करें
  • इसके बाद आप अपने ई-टिकट का प्रिंट निकाल सकते हैं

ये भी पढ़े-SECR Recruitment 2021: कई पदों पर निकली भर्ती, यहां चेक करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य डिटेल्स

तत्काल टिकट बुकिंग चार्ज
सेकंड एसी  के लिए न्यूनतम चार्ज 10 और अधिकतम चार्ज 15 रुपये है, स्लीपर के लिए न्यूनतम चार्ज 100 और अधिकतम 200 रुपये, एसी चेयर कार के लिए न्यूनतर चार्ज 125 और अधिकतम चार्ज 225 रुपये, एसी  2 टायर के लिए न्यूनतम चार्ज 300 और अधिकतन चार्ज 400 रुपये है. एसी 3 टायर के लिए न्यूनतम चार्ज 400 और अधिकतम चार्ज 500 रुपये है और एग्जिक्यूटिव क्लास  के लिए भी 400 और अधिकतम चार्ज 500 रुपये है.

ये भी पढ़ें-Aadhaar Card में बिना किसी डॉक्यूमेंट के Updates होगा नया मोबाइल नंबर, जानें डिटेल्स

PNR कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन फीचर भी उपलब्ध
Paytm पर दिए गए PNR Confirmation Prediction फीचर में जाकर आप टिकट कन्फर्मेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप अपनी पसंद की ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं और किस ट्रेन में वेटलिस्टेड टिकट बुक होने के चांस सबसे ज्यादा हैं ये भी पता कर सकते है.

Watch LIVE TV-

Trending news