सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही छेदीलाल कौल के घर दोपहर का भोजन किया. उनके साथ मंत्री रामखिलावन पटेल और सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे.
Trending Photos
सतनाः रीवा में आयोजित गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजना सतना शहर के वार्ड नंबर-29 में रहने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही छेदीकोल कौल के घर पर किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने छेदीलाल कौल के परिवार से मुलाकात कर उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ली.
सीएम के लिए बनायी लौकी की सब्जी, खीर और चने का साग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन से गदगद छेदीलाल कौल और उसके परिवार ने सीएम के स्वागत के लिए पहले से ही तैयारियां की थी. सीएम के स्वागत के लिए सिर पर कलश लिए कन्याएं खड़ी थीं, छेदीलाल ने बताया कि सीएम के भोजन के लिए उनके भतीजे प्रकाश कौल की पत्नी पूजा कौल और उसकी मां ने देसी भोजन पकाया था. खाने में आलू, मटर और टमाटर की सब्जी के साथ लौकी की सब्जी बनाई गई थी. इसके अलावा चने का साग भी बनाया गया था. रोटी चावल के साथ कढ़ी खीर भी पकाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने खोला राज- राजमाता विजयाराजे सिंधिया और उनके पोते ने इस वजह से गिराई कांग्रेस की सरकार
सीएम शिवराज ने की खाने की तारीफ
भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी छेदीलाल कौल के स्वागत से अभिभूत दिखे. उन्होंने कहा कि भोजन बेहद स्वादिष्ट था, मजा आ गया. मुख्यमंत्री काफी देर तक छेदीलाल के घर पर रुके और उनके घर के सभी लोगों से मुलाकात की. सीएम शिवराज के साथ मंत्री रामखिलावन पटेल और सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे.
इधर भोजन उधर नारेबाजी
सीएम शिवराज इधर हितग्राही के घर पर भोजन का स्वाद लेते रहे और उधर बाहर लोग अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी करते रहे. दरअसल, कुछ लोग श्मशान की जमीन पर दबंगो के कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करना चाहते थे. उनका कहना था कि श्मशान की जमीन खाली कराई जाए और वहां पर नए श्मशान का निर्माण करवाया जाए. लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. जिससे नाराज स्थानीय लोग नारेबाजी करने लगे. उनका विरोध सुरक्षा इंतजामो में लगी पुलिस के लिए मुसीबत बन गया. क्योंकि अंदर सीएम भोजन कर रहे थे और बाहर माहौल गरमा रहा था. हालांकि बाद में कलेक्टर और एसपी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया जिसके बाद माहौल शांत हुआ.
ये भी पढ़ेंः सुमित्रा महाजन को मिला को पद्मभूषण सम्मान, 8 बार लगातार लोकसभा चुनाव जीतने वाली एकमात्र महिला नेता
कौन हैं भूरी बाई और कपिल तिवारी, जिन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा
WATCH LIVE TV