भाजपा के महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि कमलनाथ को हड़ताल में, अराजकता में, उपद्रव और हिंसा में आनंद की अनुभूति होती है.
Trending Photos
भोपाल/आकाश द्विवेदीः प्रदेश में हुई विभिन्न हड़तालों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को एक ट्वीट कर प्रदेश में हो रहीं हड़तालों के लिए राज्य सरकार के तानाशाही रवैये को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम को ही घेर लिया है.
बता दें कि कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश में पटवारी आज भू-अभिलेख छोड़कर बाकी सभी कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं. मांगे नहीं माने जाने पर वह हड़ताल पर चले जाएंगे. जूडा, आशा कर्मी, नर्सें, निजी स्कूलों के बाद यह पांचवी हड़ताल की तैयारी है. शिवराज सरकार की तानाशाही से यह हड़तालें पैदा हो रही हैं".
वहीं कमलनाथ के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा के महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि कमलनाथ को हड़ताल में, अराजकता में, उपद्रव और हिंसा में आनंद की अनुभूति होती है. उन्होंने हड़ताल को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि इससे आम जनजीवन प्रभावित होता है. हड़ताल से पहले अधिकारियों और मंत्रियों से संवाद कर समस्या का निराकरण करने की कोशिश की जानी चाहिए.
भाजपा का भी मानना है कि अब प्रदेश में हड़ताल का दौर खत्म होना चाहिए. बता दें कि बीते दिनों में राज्य में कई बार हड़ताल हो चुकी है.