होली को लेकर सीएम शिवराज ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि 'अलग अलग त्योहार आ रहे हैं. अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने आप को सुरक्षित रखिए...
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से प्रदेश के 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन सेवा तथा सुरक्षित मातृत्व के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. सीएम शिवराज ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है, हम कोरोना को हरायेंगे और मानवता जीतेगी.
मुझे पूरा विश्वास है हम कोरोना को हरायेंगे और मानवता जीतेगी। पर मैं आपको सतर्क करना चाहूँगा की लापरवाही नहीं करना है वरना हम बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। मास्क लगाइए, दो गज की दूरी रखिये और सैनिटाईजर का प्रयोग करिये: CM pic.twitter.com/tob5fDGz7U
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 27, 2021
सीएम शिवराज ने कहा कि 'मैं आपको सतर्क करना चाहूंगा कि लापरवाही नहीं करना है, वरना हम बड़ी समस्या में फंस सकते हैं, मास्क लगाइए, दो गज की दूरी रखिए और सैनेटाइजर का उपयोग कीजिए.'
होली को लेकर की यह अपील
होली को लेकर सीएम शिवराज ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि 'अलग अलग त्योहार आ रहे हैं. अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने आप को सुरक्षित रखिए, इसलिए इस बार 'मेरी होली मेरे घर'. चाहे कोई भी त्योहार हो, ये आपद्धर्म है, सीमित संख्या में परंपरा का निर्वाह करें.' सीएम शिवराज ने कोरोना को रोकने में जनता से सहयोग मांगा और कहा कि आपसे इतना आग्रह है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखिए और सैनेटाइजर का प्रयोग करिए.
त्योहारों को सावधानी से मनायें। इस बार #मेरी_होली_मेरे_घर। कोई भी त्योहार हो परंपरा पूरी करें, रस्म निभायें लेकिन बिना भीड़ के भी तो हो सकता है। हम घर पर भी तो कर ही सकते हैं। ये आपद्धर्म है। जब मानवता के सामने संकट खड़े होते हैं तो रास्ते नये निकाले जाते हैं: सीएम श्री चौहान pic.twitter.com/QBsTLbSbwQ
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 27, 2021
विक्टोरिया हॉस्पिटल का नाम बदलने पर क्या बोले सीएम शिवराज?
कोरोना कहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने का संकट हो ऐसी स्थिति हम कभी नहीं आने देंगे. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस संकट से भी हम निपट लेंगे और पार लेकर जाएंगे.' संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के नाम को लेकर कहा कि 'विक्टोरिया' हॉस्पिटल क्या नाम है? यह नाम मत रखो, गुलामी के प्रतीक के नामों को विदा करो, इसका नाम सेठ गोविंद दास अस्पताल जबलपुर रखो'.
यह भी पढ़ें: दोस्ती में दगा: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दोस्त की पत्थरों से कुचलकर कर दी हत्या, वजह हैरान कर देगी..
यह भी पढ़ें: कोरोना की होली: अगले 2 दिन सबकुछ रहेगा बंद, आज इतने बजे तक खरीद लीजिए जरूरी सामान
WATCH LIVE TV