इंदौर होगा स्मार्ट: फरार अपराधियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, शहर में आते ही होंगे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh834823

इंदौर होगा स्मार्ट: फरार अपराधियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, शहर में आते ही होंगे गिरफ्तार

इंदौर आईजी हरिनाराणय चारी मिश्र ने कहा कि शहर में अपराध को रोका जा सके, इसके लिए शहर में सीसीटीवी का विस्तार किया जाएगा. 

इंदौर होगा स्मार्ट: फरार अपराधियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख, शहर में आते ही होंगे गिरफ्तार

शैलेन्द्र भदौरिया/इंदौर: इंदौर पुलिस अब फरार अपराधियों पर तीसरी आंख से नजर रखेगी. इसके लिए स्मार्ट प्रोजेक्ट स्कीम के तहत शहर के सभी चौराहे पर रिकॉग्नाइज कैमरे लगाए जा रहे हैं.  इस बात की जानकारी इंदौर, आईजी हरिनाराणय चारी मिश्र ने दी. उन्होंने कहा कि रिकॉग्नाइज कैमरे लगने से शहर में आने वाले समय में फरार अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके लिए उनकी फोटो भी सर्वर रूम में ऑनलाइन की जाएगी. ऐसे में अगर कोई फरार आरोपी शहर में दिखेगा तो कंट्रोल रूम की मदद से उसकी घेराबंदी करके गिरफ्तार किया जा सकेगा. 

Aadhaar की तरह अब Voter ID Card भी होगा डाउनलोड, आज से शुरू होगी सुविधा

CCTV का भी किया जाएगा विस्तार
इंदौर आईजी हरिनाराणय चारी मिश्र ने कहा कि शहर में अपराध को रोका जा सके, इसके लिए शहर में सीसीटीवी का विस्तार किया जाएगा. जिसके तहत जगह-जगह पर साधारण सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इस संबंध में डिटेलिंग कर ली गई है और जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा.

जानिए कैसे बनते हैं UMPIRE, अगर ये क्वालिफिकेशन है तो आप भी कर सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग

शहर में अब तक लग चुके हैं 600 कैमरे
पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक 600 कैमरे लगाए जा चुके हैं. वहीं, कुछ चौराहों पर आरएलव्हीडी कैमरे भी लगाए गए हैं. इन कैमरों का प्रयोग संदिग्ध गाड़ियों की पहचान करने में किया जाता है. इसके लिए पुलिस अपराधियों के गाड़ी नंबर पहले ही कंट्रोल रूम में अपलोड कर चुकी है.

सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह

VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी

WATCH LIVE TV-

Trending news