कांग्रेस नेता की 10 दुकानों पर चला बुलडोजर, पेपर दिखाते हुए बोले- बीजेपी विधायक ने बदला लिया है, कोर्ट जाऊंगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh809200

कांग्रेस नेता की 10 दुकानों पर चला बुलडोजर, पेपर दिखाते हुए बोले- बीजेपी विधायक ने बदला लिया है, कोर्ट जाऊंगा

शिवपुरी प्रशासन ने कांग्रेस नेता संजीव शर्मा की 10 दुकानों को अवैध अतिक्रमण बताकर जमींदोज कर दिया है. जिसके बाद संजीव शर्मा ने पेपर दिखाते हुए बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बदले की कार्रवाई की है.

मीडिया कर्मियों को पेपर दिखाते कांग्रेस नेता संजीव शर्मा

शिवपुरीः अवैध अतिक्रमण मामले में मध्य प्रदेश प्रशासन लगातार हरकत में हैं. प्रशासन के बुलडोजर चलने का ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है. जहां कांग्रेस नेता संजीव शर्मा की 10 दुकानों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है. हालांकि, संजीव शर्मा ने पेपर दिखाते हुए बीजेपी विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बदले की कार्रवाई के तहत उनकी दुकानों के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः- जिला कार्यालय के सामने युवक ने शुरू की भूख हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से है परेशान

फुर्ती से किया काम
पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण मामले में प्रशासन फुर्ती से काम कर रहा है. लेकिन शिवपुरी ही ऐसा जिला था, जहां काम सुस्ती से चल रहा था. लेकिन गुरुवार को अचानक प्रशासन ने फुर्ती दिखाई और शहर के बैराड़ में स्थित 10 दुकानों को जमींदोज कर दिया. बताया गया है कि कांग्रेस नेता के रिश्तेदार कईं सालों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे थें.

बदले की भावना में तोड़ी गई हैं दुकानें
दुकानों पर प्रशासन की कार्रवाई के वक्त कांग्रेस नेता संजीव शर्मा मीडिया कर्मियों को पेपर दिखाते रहे. उन्होंने अतिक्रमण की इस मुहिम को द्वेष पूर्ण कार्रवाई बताया है. विधायक सुरेश राठखेड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्हीं के इशारे पर प्रशासन ने द्वेष पूर्ण एक्शन लिया है. वह बोले जिन दुकानों को तोड़ा गया है उनके पर्याप्त दस्तावेज मौजूद थे, बावजूद इसके दुकानों को तोड़ा गया.

संजीव शर्मा ने कहा है कि उनके पास सारे पेपर्स मौजूद है, वे इस बदले की कार्रवाई के विरुद्ध कोर्ट में जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः- रायपुर CM office में 1 घंटे चली कैबिनेट की बैठक, 15 पॉइंट में जानें मीटिंग के अहम फैसले

यह भी पढ़ेंः- चंदन चोरों का प्रशासन को चैलेंजः मंत्रियों के बाद IAS-IPS के घर कर रहे चोरी

यह भी पढ़ेंः- रामधुन के साथ निकली बंदर की अंतिम यात्रा, ग्रामीणों ने बेटे की तरह दी अंतिम विदाई

यह भी पढ़ेंः- 'वाशिंग मशीन' से आया पति-पत्नी के रिश्तों में मैल, काउंसलिंग के बाद हुआ साफ

WATCH LIVE TV

Trending news