पिता ने बड़े प्यार से लिखवाया था कार पर बेटी का नाम, उसी कार से हुआ अब ये हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh924135

पिता ने बड़े प्यार से लिखवाया था कार पर बेटी का नाम, उसी कार से हुआ अब ये हादसा

 इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में साढ़े 3 साल की बच्ची की मौत हो गई.

पिता ने बड़े प्यार से लिखवाया था कार पर बेटी का नाम, उसी कार से हुआ अब ये हादसा

अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में साढ़े 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का नाम श्रीनिधि है. उसके चाचा टाटा सफारी गाड़ी रिवर्स कर रहे थे, उसी दौरान गाड़ी के नीचे आने से उसके सिर से गाड़ी का पिछला पहिया निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्नपूर्णा पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

भोपाल में एक सड़क निर्माण के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे फिल्म अभिनेता सैफ अली खान

दरअसल यह घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भविष्यनिधि एनक्लेव में रहने वाले राहुल उपाध्याय घर के बाहर हुई है. राहुल भविष्य निधि विभाग में पदस्थ हैं.

जिद ने ली बच्ची की जान
दोपहर में जब छोटे भाई अंकुश उपाध्याय गाड़ी को रिवर्स ले रहे थे, तभी अचानक अपने चाचा के पीछे दौड़कर गाड़ी में बैठने के लिए घर के बाहर निकली और वाहन की चपेट में आ गई. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी गोपाल परमार ने इस हादसे की पुष्टि की है.

विदिशा कलेक्टर ने गली-गली घूम बांटे पीले चावल, जानें किस लिए किया आमंत्रित

पूरा परिवार सदमें में
इस दुखद घटना को लेकर परिवार गहरे सदमे में है और कुछ कहने को तैयार नहीं है. खास बात यह कि बच्ची के  के प्यार में पिता ने गाड़ी पर उसका नाम श्रीनिधि भी लिखवाया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news