इंदौर में डर है कल क्या होगा, हॉस्पिटल भरे हुए हैं, दवा नहीं है: कैलाश विजयवर्गीय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh880374

इंदौर में डर है कल क्या होगा, हॉस्पिटल भरे हुए हैं, दवा नहीं है: कैलाश विजयवर्गीय

मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं पर खासा असर पड़ रहा है.

सांकेतिक तस्वीर

इंदौरः मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर है. जिसकी वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं पर खासा असर पड़ रहा है. इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी तो देखी ही जा रही है, साथ ही ऑक्सीजन की भी भारी कमी है. इसी को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को नसीहत दे रहे है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा इंदौर, कोरोना से लड़ाई हो रही प्रभावित

इंदौर में डर है
बीजेपी राष्ट्रपति महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अभी बंगाल चुनाव में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान उनके शहर इंदौर में भी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ''मैं इंदौर के सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से निवेदन करता हूँ, कि इंदौर में डर है, हॉस्पिटल भरे हुए है, दवा नहीं है, ऑक्सीजन की कमी है, कल क्या होगा! उन्होंने आगे लिखा एक साथ बैठकर इंदौर को विश्वास दिलाये और निर्णय ले अनिर्णय किसी भी काम के लिए अच्छा नहीं होता.

इसके पहले ऑक्सीजन की व्यवस्था की
कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना से बिगड़ती हालत और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए अपने मित्र उद्योगपति संजय अग्रवाल से 600 ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं. 

Trending news