भाटापारा शहर में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है, हर कोई गतिशीलता की ओर बढ़ रहा है. इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही सड़कों पर ई-वाहन ही होंगे.
Trending Photos
कैलाश जायसवाल/भाटापाराः शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के भाटापारा से एक वीडियो सामने आया. यहां एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में चलते-चलते ही आग लग गई. आग लगते देख, चालक बाइक से कूद गया और किसी तरह उसने अपनी जान बचा ली. गाड़ी नंबर CG-22 U-3836 में आग लगी थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों में ई-वाहनों को लेकर डर बैठ गया है, हालांकि उतनी ही तेजी से इसका चलन भी बढ़ रहा है.
ई-वाहन में भी खतरा!
ई-वाहन में भी खतरे सामने आने लगे तो लोग कहां जाएंगे. कुछ इसी तरह का डर अब आम लोगों को सताने लगा है. क्योंकि इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही जोर दिया जा रहा है. लेकिन भाटापारा से सामने आए वीडियो को देख कर लगता है जैसे आम वाहनों की तुलना में ये वाहन तेजी से आग पकड़ लेते हैं. बताया जा रहा है कि लिथियम-आयन बैटरी के कारण इनमें जल्दी आग लग जाती है. जो कुछ सेकंड में ही आग की लपटों को पकड़ लेती है.
यह भी पढ़ेंः- पति ने पत्नी को दी धमकी, बोला- सिर काटकर थाने ले जाऊंगा; रोज खटिया से बांधकर करता है मारपीट
ई-बाइक का बढ़ रहा चलन
भाटापारा शहर में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है, हर कोई गतिशीलता की ओर बढ़ रहा है. इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही सड़कों पर ई-वाहन ही होंगे. हालांकि, ई-मोबिलिटी के शुरुआत में ही इस तरह के वीडियोज सामने आना, लोगों के मन में डर स्थापित कर रहा है. हालांकि कई लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को स्वीकार भी कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः- कभी था नक्सलवाद का गढ़, वहां आज है शिक्षा का बोलबाला, CGPCS परीक्षा का 'टॉपर' बना युवक
WATCH LIVE TV