प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman) केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम की शुरुआत जून 2019 में की गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली. देशभर के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 2000 रुपए की 8वीं किश्त अगले हफ्ते यानि कि 31 मार्च से भेजी जाएगी. ऐसे में देशभर के लाभार्थी किसानों के खाते में यह राशि 10 अप्रैल तक पहुंच जाएगी. क्योंकि सभी किसानों के खाते में राशि भेजने में एक हफ्ते का समय लग जाएगा. हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से तारीखों का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पिछले वर्ष पहली किश्त 31 मार्च को भेजी गई थी. इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी किसानों के खाते में राशि 31 मार्च से भेजी जाएगी.
CM शिवराज की पहल से घर लौटी 'सुंदरी', 'महावीर' की मौत के बाद से ओडिशा में थी कैद
कैसे चेक करें आठवीं किस्त का status
-किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
-इस वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इस सेक्शन में जाकर आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा.
-इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
-इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
क्या पीएम किसान सम्मान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman) केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम की शुरुआत जून 2019 में की गई थी. इसके तहत देशभर के किसानों को एक वर्ष में 6000 रुपए दिए जाते हैं. किसानों के खाते में यह राशि तीन किश्तों में भेजी जाती है. केंद्र सरकार की तरफ से अब तक इस योजना के सात किश्त खाते में भेजी जा चुकी है.
शरीर के इस अंग पर तिल होना बेहद लाभदायक, पता चलते हैं महिला-पुरुषों के बारे में यह खास रहस्य!
WATCH LIVE TV