CBSE Board Exam 2021: सरकार ने 10वीं की परीक्षा रद्द कीं, 12वीं के एग्जाम डेट आगे बढ़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh884077

CBSE Board Exam 2021: सरकार ने 10वीं की परीक्षा रद्द कीं, 12वीं के एग्जाम डेट आगे बढ़ी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी हैं. इसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है कि 10वीं के सभी छात्र प्रमोट किए जाएंगे, जबकि 12वीं की फिलहाल टाल दी गई हैं. इस परीक्षा को लेकर 1 जून को रिव्यू होगा, तब तय किया जाएगा कि आगे क्या किया जाएं. परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन पहले इसकी जानकारी दी जाएगी.

MP Board Exam: जून के पहले सप्ताह से आयोजित होंगी 10वीं/12वीं की परीक्षाएं, यहां जानें पूरी डिटेल

बैठक में लिया फैसला
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर घंटे भर चली बैठक के बाद लिया गया है. इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके थे.

4 मई से होनी थीं CBSE परीक्षाएं
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थीं. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को टालने की मांग कर चुकी थी. एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी. बता दें कि CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने वाले थे.

एमपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नया टाइम टेबल
 कोरोना महामारी के कारण 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है लेकिन मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE), भोपाल ने 10वीं और 12वीं  की स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक ये परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएगी और इसी महीने की आखिरी सप्ताह तक चलेंगी. परीक्षाओं का नया टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. 

Trending news