मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
ग्वालियर। अपने अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक सफाईकर्मी के घर खाना खाया है. वे शनिवार सुबह से ही लोगों का हाल जानने के लिए निकल गए थे. जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के कृष्ण नगर पहुंचे तो अलग ही अंदाज में नजर आए. यहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के श्यामवीर वाल्मीकि की विधवा मां से पूछा 'मै सुबह से जन भ्रमण पर निकला हूं, कुछ खाने को मिलेगा क्या?'
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की ये बात सुनकर महिला पहले तो हैरान हो गई. हालांकि दोबारा कहने पर वो खाना ले आई. इसके बाद मौके पर ही बैठकर मंत्री तोमर ने खाना खाया. इस दौरान उन्होंने महिला से पूछा कि माताजी आपको पेंशन मिलती है? इस पर महिला ने कहा कि नहीं मिलती. इसके बाद मंत्री ने मौके से ही अफसरों को बुलाकर बुजुर्ग महिला की पेंशन चालू कराई.
कौन हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर
प्रद्युमन सिंह तोमर शिवराज मंत्रिमंडल में ऊर्जा मंत्री हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. प्रद्युमन सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही बीजेपी ज्वाइन की थी और हाल ही में हुए उपचुनाव में उन्होंने ग्वालियर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: इन 12 विचारों में झलकती है सुभाष चंद्र बोस की शख्सियत, पढ़कर जोश-जुनून से भर जाएंगे आप
क्यों चर्चा में रहते हैं प्रद्युम्न ?
प्रद्युमन सिंह तोमर इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ग्वालियर में रात के गश्त के दौरान उनकी गाड़ी चेकिंग के लिए रोकने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया था. प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वच्छता अभियान के तहत कई बार नालियों की सफाई करते हुए भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा हाल ही में वे बैतूल जिले के सारणी ताप विद्युत केंद्र में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए थे.मंत्री के अचानक निरीक्षण करने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया था .सारणी में आउटसोर्स कर्मचारियों को निर्धारित दर से कम वेतन मिलने की शिकायत पर मंत्री ने नाराजगी भी जाहिर की थी और तुरन्त इसकी जांच के निर्देश भी दे दिए थे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर धन संग्रह अभियान पर दिग्विजय सिंह के भाई का विवादित बयान, वॉलंटियर्स पर की अभद्र टिप्पणी
ये भी पढ़ें: '5 लाख रुपए और बुलेट लाओ नहीं तो शादी कैंसिल' सिपाही ने दी धमकी, CM तक पहुंचा मामला
WATCH LIVE TV