राजगढ़ जिले में बारात के मजे लेना एक बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ गया. बाराती द्वारा हवा में फायर किया जाता है, लेकिन बंदूक की गोली बारात देख रहे बच्चे को जा लगती है.
Trending Photos
राजगढ़ः राजगढ़ जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ गया. पास ही के गांव में रात 10 बजे के बाद शादी के लिए बारात निकाली जा रही थी. उसी दौरान बंदूक से गोली चलने की आवाज आती है. वहां खड़े एक बच्चे की चीख निकलती है और बारात का बैंड रुक जाता है.
यह भी पढ़ेंः- हीरों की नगरी में खड़ा किया बाघों का कुनबा, दशक भर में दिया 21 शावकों को जन्म, पढ़ें बाघिन T-2 की कहानी
लहरची गांव का मामला
जिला मुख्यालय से पास में ही लहरची गांव में इंदर सिंह जी के यहां नेवज ग्राम से बारात आयी थी. जहां रात 10 बजे किसी बाराती द्वारा हर्ष फायरिंग की जाती है. जिससे बारात देख रहे गोविंद को गोली लग जाती है. बंदूक की गोली बच्चे की आंख के आर-पार जाती है और खोपड़ी के परखच्चे उड़ा देती है.
मौके पर ही मौत
रात में गोली लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है. घटना के बाद रात में ही उसे कोतवाली थाना ले जाया गया. जहां से सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अपने बच्चे की दर्दनाक मौत से परिजन सकते में रह गए हैं.
यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में मॉर्निंग वॉक पर जाना खतरे से खाली नहीं, यहां जानिए वजह
यह भी पढ़ेंः- थानेदार महिला कॉन्स्टेबल के साथ मना रहा था रंगरेलियां, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, दोनों सस्पेंड
यह भी पढ़ेंः- हमीदिया अस्पताल Power Cut मामले में CM शिवराज सख्त, दोषियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश
यह भी पढ़ेंः- अब मनमानी नहीं कर सकेंगे MP के प्राइवेट स्कूल, शिवराज सरकार ने तय की फीस बढ़ोतरी की सीमा
यह भी पढ़ेंः- शुभ-मंगल- ज्यादा सावधानः हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आए दिलवाले, हर बाराती के लिए रुकने का अलग इंतजाम
यह भी पढ़ेंः- 20 रुपए प्रति किलो सस्ता हुआ आलू, अभी और घटेगा दाम, जानिए क्यों?
WATCH LIVE TV