Trending Photos
नई दिल्ली: वर्कआउट के बाद पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करने से मांसपेशियों की रिकवरी में मदद मिल सकती है. बहुत सारे फूड्स हैं जो आपको एक गहन वर्कआउट सेशन के बाद रिकवर करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन एक ड्रिंक है जो कमाल की पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक के रूप में पॉपुलर है. वह है चुकंदर का जूस.
आइये आपको बताते हैं पोस्ट वर्कआउट रिकवरी ड्रिंक के तौर पर चुकंदर का जूस कैसे मददगार हो सकता है?
चुकंदर के रस को "सुपर जूस" माना जाता है क्योंकि यह एथलेटिक प्रदर्शन में सुधार कर सकता है. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है और रक्त के प्रवाह को बढ़ा सकता है. आयरन, मैग्नीशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर चुकंदर का जूस एक बेहतरीन पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक है.
शारीरिक कमजोरी के शिकार हैं तो खा लें यह ताकतवर चीज, कुछ ही समय बाद दिखेगा असर...
इंग्लैंड में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, चुकंदर का रस पीने से मांसपेशियों को किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ की तुलना में तेजी से ठीक होने में मदद मिल सकती है. शोध में यह पाया गया कि जिस समूह में चुकंदर के रस की सबसे अधिक खुराक थी, वह तेजी से ठीक हो गया. चुकंदर के रस में नाइट्रिक ऑक्साइड होता है जो तेजी से मांसपेशियों को ठीक करने में मदद करता है और यहां तक कि सूजन को कम कर सकता है.
चलिए अब आपको बताते है चुकंदर के रस का सेवन कब करना चाहिए? (When to take beetroot juice)
आप अपने वर्कआउट सेशन के बाद या दोहराए जाने वाले व्यायाम के अंतराल के दौरान चुकंदर का रस ले सकते हैं. आपके वर्कआउट सेशन के बीच स्वाभाविक रूप से मीठे रस का सेवन आपके प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद कर सकता है. यह पता चला है कि मैराथन से पहले इस रस का होना आपको तेजी से चलने में मदद कर सकता है. यहां तक कि एक्सपर्ट तो ये भी बताते है कि 30% एक्सरसाइज और 70% आपकी डाइट ही आपको एकदम फिट रखने के लिए जरूरी है.
गर्मियों में इस वक्त जरूर करना चाहिए लस्सी का सेवन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
चुकंदर के जूस के फायदे (Health Benefits of beetroot and juice)
अगर आप व्यायाम वगैरह नहीं करते हैं तो भी चुकंदर या इस जूस पी सकते हैं. यह कमाल का फायदा पहुंचाता है. मसलन
इस वक्त करें अंजीर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे, हमेशा रहेंगे सेहतमंद
यह लोग अपना लें किशमिश-दही से बना यह घरेलू नुस्खा, फायदे कर देंगे हैरान, बेहद आसान है बनाने की विधि
WATCH LIVE TV