Instagram ने मार्केट में उतारा नया फीचर, अब Reels यूजर्स भी कर सकेंगे शॉपिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh804605

Instagram ने मार्केट में उतारा नया फीचर, अब Reels यूजर्स भी कर सकेंगे शॉपिंग

टिक-टॉक (Tik-Tok) एप बैन होते ही इंस्टाग्राम ने उसी तरह का एप (Reels) बनाकर मार्केट में लॉन्च कर दिया था. इंस्टाग्राम ने दुनिया भर के देशों में टिक-टॉक (Tik-Tok) के सामने कॉम्पिटिशन के रूप में ही रील्स (Reels) को उतारा है.

 

Instagram Reels में शॉपिंग फीचर जोड़ा गया है

भोपालः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने Reels फीचर में नए अपडेट्स किए हैं. अब यूजर्स को Instagram Reels पर भी शॉपिंग करने की सुविधा मिलेगी. भारत में Tik Tok एप के बैन होने के बाद ही इंस्टाग्राम ने अपने शॉर्ट वीडियो फीचर Reels को मार्केट में लॉन्च कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः- सर्दी का मौसम, कब्ज की प्रॉब्लमः खाने में शामिल करें ये 11 चीजें, परेशानी से पाएं निजात

इंस्टाग्राम में कहीं से भी कर सकेंगे शपिंग
फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम ने इससे पहले अपने बाकी फीचर्स (IGTV, Post, Story, Insta live) में शॉपिंग का ऑप्शन जोड़ दिया था. अब Reels में भी शॉपिंग का ऑप्शन देने से इंस्टाग्राम के यूजर्स सारे फीचर्स (IGTV, Post, Story, Insta live, Reels) में शॉपिंग कर सकेंगे. उन्होंने इसे भारत के साथ ही दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः- Precautionary Warning: गलती से भी गूगल न करें इन्हें, पड़ जाएंगे लेने के देने

इस तरह करें उपयोग
नए फीचर के आने से बिजनेस पर्सन्स (Business Persons) और क्रिएटर्स (Creators) को फायदा होगा. वे अपने Reels वीडियो में उन प्रॉडक्ट्स को टैग कर पाएंगे जिन्हें वे यूजर्स को दिखाना चाहते हैं. यूजर्स को बस उन टैग्स को टच (Touch OR Tap) करना होगा, इससे वे उन प्रॉडक्ट्स को सेव करने के साथ ही उनकी शॉपिंग भी कर पाएंगे.

ब्रांडेड कंटेट टैग करने का ऑप्शन भी रहेगा
इसके अलावा जिन इन्फ्लुएंसर्स (Influencers) को उनके पोस्ट के लिए पैसे मिलते हैं, उन्हें ब्रांडेड कंटेट टैग करने की सुविधा भी रहेगी. जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली PUMA कंपनी के किसी प्रॉडक्ट की Reels पोस्ट करते हैं. उस वीडियो में पोस्ट करने वाले यूजर के पास प्रॉडक्ट को टैग करने की सुविधा रहेगी. जिस पर क्लिक करते ही यूजर सीधे शॉपिंग साइट के पेज पर पहुंच जाएगा. वहां से प्रॉडक्ट के बारे में और जानकारी मिल सकेगी.

यह भी पढ़ेंः- ठंड के मौसम में कम पानी पीते हैं तो हो सकती है मुश्किल जानिए ठंड के सीजन में लगातार पानी पीने के फायदे

क्या हैं Instagram Reels
रील्स (Instagram Reels) इंस्टाग्राम एप का ही एक फीचर है. जिसमें यूजर्स 15 सेकंड के छोटे वीडियोज को अपने तरीके से बनाकर पोस्ट कर सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चीन के कई एप बैन किए गए थे, उसमें टिक-टॉक (Tik-Tok) भी शामिल था. टिक-टॉक बैन होते ही इंस्टाग्राम ने उसी तरह का एप (Reels) बनाकर मार्केट में लॉन्च कर दिया.

इंस्टाग्राम ने दुनिया भर के देशों में टिक-टॉक (Tik-Tok) के सामने कॉम्पिटिशन के रूप में ही रील्स (Reels) को उतारा है.

यह भी पढ़ेंः- जब इंदिरा ने ओशो को बता दिया था 'अव्यावहारिक रूप से क्रांतिकारी', मिलने से कर दिया था मना

यह भी पढ़ेंः-  टोलप्लाजा से पैसा चुराते CCTV में कैद, देखें वीडियो

WATCH LIVE TV

Trending news