MP Assembly Election: इसी बीच कमलनाथ ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, हम किसानों का पुनः कर्जा माफ करेंगे. सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की बिजली मुफ्त देंगे.
Trending Photos
MP Election 2023: एमपी में चुनाव से पहले कमलनाथ किसानों को साधने में जुटे हुए हैं.कमलनाथ कई बड़ी-बड़ी योजना एवं घोषणाएं कर रहे हैं. इसी बीच कमलनाथ ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, हम किसानों का पुनः कर्जा माफ करेंगे. सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की बिजली मुफ्त देंगे. किसानों को कम से कम 12 घंटे तक बिजली देंगे. किसानों के पुराने बिजली बिल माफ करेंगे और किसानों पर चल रहे मुकदमे ख़त्म करेंगे.
किसानों पर मेहरबान कांग्रेस
किसानों को लेकर कमलनाथ ने कहा- 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों का पहली किस्त में कर्ज माफ किया.छिंदवाड़ा से अधिक मंदसौर के किसानों का कर्ज माफ हुआ. मंदसौर में 1 लाख से अधिक किसानों का 390 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने आगे कहा कि, हम किसानों का पुनः कर्जा माफ करेंगे. सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की बिजली मुफ्त देंगे. किसानों को कम से कम 12 घंटे तक बिजली देंगे. किसानों के पुराने बिजली बिल माफ करेंगे और किसानों पर चल रहे मुकदमे ख़त्म करेंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जानें कमलनाथ के 106 पेज के वचन पत्र की खास बातें
कमलनाथ ने घोषणापत्र में भी किया किसानों का जिक्र
1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी
2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे
3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे
4. नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे
5. कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे
6. गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे
7. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे
8. मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे
9. सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें
10. खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे
रिपोर्ट-अजय दुबे