MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भोपाल से जबलपुर जा रही यात्री बस रायसेन में हादसे का शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2288101

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भोपाल से जबलपुर जा रही यात्री बस रायसेन में हादसे का शिकार

MP News Live Update 11 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भोपाल से जबलपुर जा रही यात्री बस रायसेन में हादसे का शिकार
LIVE Blog

MP News Live Update 11 June 2024: आज 11 जून दिन मंगलवार है. आज एमपी की सीएम मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग करेंगे, कैबिनेट की ये बैठक लगभग 3 महीने बाद हो रही है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज महिला कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे. वहीं बालौदाबाजार में हुए दंगे के बाद प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

11 June 2024
22:11 PM

Bhopal News: MP में नए प्रमुख सचिव के नियुक्ति की तैयारी तेज
मुख्यमंत्री सचिवालय में लंबे समय के बाद अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसर की हुई पदस्थापना
IAS डॉ. राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय का भी जिम्मा सौंपा गया
IAS डॉ. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी भी मिली
मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचे डॉ. राजेश राजौरा
स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

22:06 PM

Raipur News: सतनामी समाज के प्रमुखों ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से की मुलाकात
CM विष्णु देव साय ने की मुलाकात

21:45 PM

Seoni News: बकोड़ी जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरी
चपेट में आने से खेत में काम रहे 3 मजदूरों की हुई मौत
4 लोग हुए घायल
सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत बकोड़ी जमुनिया गांव की घटना
खेत में बुआई का काम कर रहे थे 7 मजदूर

 

21:16 PM

Satna News:  चित्रकूट थाना क्षेत्र के बगदरा घाटी के पास बड़ा हादसा
गिट्टी से लोड अनियंत्रित ट्रक पलटा
ट्रक और खलासी दोनो ट्रक के नीचे दबे
राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना
मौके पर पहुंची चित्रकूट पुलिस ने खलासी को निकाला
एम्बुलेंस की मदद से घायल खलासी को अस्पताल भेजा गया
ट्रक में दबे ड्राइवर की हुई मौत
जेसीबी मशीन द्वारा दबे हुए ड्राइवर के शव का किया गया रेस्क्यू

20:33 PM

Dhar News: धार में जमकर हो रही बारिश
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
दो गंभीर रूप से घायल
नालछा थाना क्षेत्र की घटना

 

20:27 PM

Raipur News: बलौदाबाजार जैतखाम मामला पर गरमाई सियासत
कांग्रेस ने बनाई 7 सदस्यीय जांच कमेटी
पूर्व मंत्री शिव डहरिया को बनाया समिति का संयोजक
विधायक कविता प्राणलहरे, विधायक शेषराज हरबंश, विधायक जनक राम ध्रुव, पूर्व विधायक पदमा मनहर, शैलेश नितिन त्रिवेदी और हितेंद्र ठाकुर को बनाया सदस्य.
घटनास्थल पहुंचकर समिति करेगी जांच
जांच के बाद समिति पीसीसी को सौंपेगी रिपोर्ट

20:26 PM

Raipur News: मंत्री ओपी चौधरी का किसानों को आश्वासन
मंत्री ओपी चौधरी ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार में किसान भाइयों को खाद बीज की कोई समस्या आने नहीं दी जायेगी

18:10 PM

Odisha News: ओडिशा की कमान संभालेंगे मोहन मांझी
ओडिशा के पहले BJP मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान 
भाजपा ने सौंपी मोहन मांझी को सौंपी मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी
12 जून को लेंगे CM पद की शपथ

17:40 PM

BHOPAL News: मंत्रालय में लगी आग
- मंत्रालय में फिर लगी आग
- मंत्रालय के चौथे फ्लोर पर लगी आग
- दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटे

17:28 PM

Dhar News:पीथमपुर में लगी आग पर लगभग पाया गया काबू
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह पीथमपुर के सेक्टर 3 स्थित सिग्नेट पाईप कंपनी पहुंचे
यहां उन्होंने लगी आग के संबंध में SDM एवं इंसिडेंट कमांडर शाश्वत शर्मा ने जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए

17:27 PM

Balodabazar News: बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कलेक्टर ने लगभग 200 लोगों की गिरफ्तारी की कही बात
बलौदाबाजार संयुक्त कार्यालय में हुई घटना को लेकर SSP सदानंद कुमार ने बताया की मामले में 7 एफआईआर दर्ज
वही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 12 टीमें बनाई
सीसीटीवी फुटेज, विजुअल के हिसाब से पुलिस की टीम हर जगह रवाना
आरोपियों की धरपकड़ के लिए संबंधित जिले के एसपी से लगातार पुलिस की टीम बातचीत कर रही 
कलेक्टर केएल चौहान ने बताया की घटना के संबंध में लगातार राज्य के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक चल रही है
पूरे मामले कलेक्टर ने लगभग 200 लोगो की गिरफ्तारी होने बात कही है 
गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा

16:35 PM

Balodabazar news: आज शाम कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता
शाम 5 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर-एसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता

16:20 PM

Bilaspur News: बलौदाबाजार में आगजनी हिंसा में घायल जवानों से मिलने पहुंचे IG 
घायल जवान का कुशलक्षेम का हाल जानने आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे 
बलौदाबाजार हिंसा में घायल पुलिस जवान समीर खलको को जबड़े और आंख में आई है गंभीर चोट 
धिकारियों ने अपोलो प्रबंधन से बेहतर इलाज के लिए बातचीत कर निर्देश दिया
बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह ने बताया कि घायल जवान अपोलो अस्पताल में एडमिट है

 

16:12 PM

Indore News:  इंदौर में बीटेक की छात्रा ने किया सुसाइड
सुसाइड नोट में लिखा- अब विदा लेने का वक्त आ गया
मृतिका की पहचान वैष्णवी चौहान, बुरहानपुर की रहने वाली है
चचेरे भाई के फोन करने पर फोन नही उठाने पर हुआ शक
बहन के कमरे में जाके देखा तो फंदे पर झूलती नजर आई वैष्णवी
हीरा नगर थाना क्षेत्र की घटना

 

15:44 PM

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आगामी 3 घंटो के लिए यलो अलर्ट किया जारी
गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए जारी किया अलर्ट

15:25 PM

Ujjain News: महाकाल क्षेत्र के 5 होम स्टे सील
होम स्टे संचालन के नियमों का पालन नहीं करने वाले महाकाल क्षेत्र के 5 होम स्टे पर को किया गया सील
निगम अधिकारियों ने एसडीएम के साथ किया था होम स्टे का निरीक्षण

 

15:09 PM

Datia News: दतिया में आमने-सामने फायरिंग, पांच युवक घायल
दतिया सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना
होली पूरा रिंग रोड के पास रंगदारी को लेकर दो पक्षों में आमने-सामने गोलीबारी
तकरीबन 10 मिनट तक हुई गोलीबारी
घटना में न सिर्फ गोलीबारी हुई बल्कि लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी का भी प्रयोग हुआ 
दोनों पक्षों की ओर से लगभग 12-12 व्यक्ति थे 
घटना में पांच लोग गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है 
पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से हत्या के प्रयास का क्रॉस मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है 
एक पक्ष की ओर से घायल वैभव शुक्ला आर्यन शर्मा और राहुल शर्मा है तो दूसरी पक्ष की ओर से विशाल यादव और राम यादव है
घटना किस वजह से हुई है यह अभी खुलासा नहीं हो सका है 
फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है

14:58 PM

Raisen Bus Accident: भोपाल से जबलपुर जा रही यात्री बस रायसेन में हुई हादसे का शिकार
देवरी के पास नेशनल हाईवे 45 के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस
देवरी पुलिस मौके पर पहुंची
ड्राइवर-क्लीनर समेत सभी यात्री सुरक्षित 

 

14:45 PM

Bhopal news: मंत्रालय में हुई विभागीय समीक्षा बैठक
सीएम मोहन यादव ने 6 माह की उपलब्धियों पर मंत्री से की बातचीत
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंत्रालय में सेल्फ ऑडिट किया
6 माह की उपलब्धियों को लेकर दी गई जानकारी

 

14:33 PM

सावित्री ठाकुर ने संभाला कार्यभार
 

14:29 PM

Raigarh News
रायगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा. 
हादसे में गई तीन युवकों की जान. 
चक्रधर नगर थानाक्षेत्र का है मामला

13:31 PM

Shakti News: पलटा टैंकर

अनियंत्रित होकर डीजल से भरा टैंकर पलटा.
टैंकर के पलटने से डीजल बहने लगा.
डीजल बहता देख ग्रामीण में में मची लूट. 
बाल्टी ,डब्बा ,बोतल लेकर डीजल लेने लगे लोग.
डभरा थाना क्षेत्र घोघरी की घटना

12:56 PM

अमित शाह ने संभाला कार्यभार
 

12:32 PM

जेपी नड्डा ने संभाला कार्यभार
 

12:20 PM

Raipur News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा रद्द.
बलौदाबाजार मामले में सीएम हाउस में हाईलेवल बैठक.
बैठक में डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा समेत डीजीपी और अन्य अफसर मौजूद.

 

11:48 AM

सिंधिया ने संभाला कार्यभार
 

11:21 AM

सीएम ने की कैबिनेट बैठक

 

11:20 AM

Raipur News
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि आज.
शुक्ल की पुण्यतिथि को कांग्रेस आज शहादत दिवस के रूप में मनाएगी.
 पीसीसी की ओर से दिशा-निर्देश जारी.
राजीव भवन के साथ सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में मनाया जाएगा शहादत दिवस.

10:57 AM

चिराग पासवान ने संभाला पदभार
 

09:56 AM

Raipur News: बारिश का अनुमान

रायपुर प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान.
वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ चलने की संभावना.
आगामी 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं.

09:34 AM

Bhopal News: फिर शुरू होगी जनसुनवाई
आज से शुरू होगी जनसुनवाई.
सरकारी दफ्तरो में आज से आम आदमी समस्याओं के निपटान के लिए होने वाली जनसुनवाई फिर से शुरू होंगी.
अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से अब आसानी से मिल सकेगा आम आदमी.
पिछले कई माह से लोकसभा चुनाव के चलते बंद थी जनसुनवाई.
सभी दफ्तरों में आज एक साथ शुरू होगी जनसुनवाई

 

09:14 AM

Dhar News: लगी आग

धार जिले में पाइप कंपनी में लगी भीषण आग. 
धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर तीन इलाके में लगी आग. 
आग लगने की वजह से मचा हड़कंप. 
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां

09:02 AM

Surajpur News: मानवता हुई शर्मसार
सूरजपुर में मानवता को शर्मशार करने का मामला आया सामने. 
झाड़ियों में मिली नवजात. 
नवजात के शरीर पर चिटियों का हमला. 
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला ने रोने की आवाज सुनकर बच्ची को पहुंचाया अस्पताल. 
नवजात बच्ची की स्थिति चिंताजनक. 
जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है इलाज

 

08:45 AM

Raipur News
रायपुर शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी ने अनवर हुसैन को कारण बताओ नोटिस किया जारी.
अनुशासनहीनता को लेकर नोटिस जारी.
सात दिन के भीतर मांगा गया जवाब.
एमआईसी की बैठक में अनावश्यक प्रदर्शन करने का है आरोप.
अनवर हुसैन रायपुर के वार्ड 36 से हैं पार्षद.

08:33 AM

विदेश मंत्री ने संभाला कार्यभार
 

08:32 AM

Kawardha News: कवर्धा में पलटा वाहन
कवर्धा के हरिनछपरा गांव के पास छोटा हाथी वाहन पलटने से उसमें सवार 9 घायल.
घायलों में अधिकांश मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे.
पांडातराई उर्स कार्यक्रम से कवर्धा लौट रहे थे बच्चे.
ग्राम हरिनछपरा के पास ड्राइवर का पैर एक्सीलेटर में फंस जाने से हुआ हादसा

 

07:47 AM

Raipur News: आज लौटेंगे बृजमोहन अग्रवाल
दिल्ली से आज लौटेंगे शिक्षामंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल.
शाम 6 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे बृजमोहन अग्रवाल.
संसदीय दल की बैठक, शपथग्रहण में शामिल होने गए थे दिल्ली.

07:33 AM

Damoh News: हादसे में हुए कई घायल
दमोह में देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा.
हादसे में 5 लोग हुए घायल. 
बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु
सिवनी जिले के रहने वाले हैं घायल 

07:25 AM

वाटर कैनन की दी गई सलाम
 

06:54 AM

Raipur News
मुख्यमंत्री साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे.
दोपहर 12:30 बजे जशपुर के लिए होंगे रवाना.
ग्राम रनपुर में धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल.
स्वयंभू प्रकट श्री गणेश मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय.
शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री. 

 

06:32 AM

Bhopal News: आज होगी कैबिनेट बैठक 
डॉक्टर मोहन यादव अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक आज.
तीन माह बाद आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक.
 16 मार्च से प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता पिछले दिनों हुई है खत्म.
प्रदेश की मोहन सरकार एक्टिव मोड में आने की तैयारी में जुट गई है. 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक.
कैबिनेट बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी.
नवकरणीय ऊर्जा विभाग के तहत- किसानो को सब्सिडी पर सोर ऊर्जा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव.
इंटीग्रेटेड हेल्थ स्किम के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी.

Trending news