MP News Live Update: एमपी में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप, रायपुर में डबल मर्डर से मचा हाहाकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2256659

MP News Live Update: एमपी में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप, रायपुर में डबल मर्डर से मचा हाहाकार

MP News Live Update 21 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: एमपी में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप, रायपुर में डबल मर्डर से मचा हाहाकार
LIVE Blog

MP News Live Update 21 May 2024: आज 21 मई दिन मंगलवार है. आज देश भर में ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में राजकीय घोषित किया गया है. यानि की आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके अलावा एमपी के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 May 2024
22:59 PM

Raipur News:राधिका खेड़ा ने नोटिस का भेजा जवाब
सुशील आनंद के नोटिस का भेजा जवाब
नोटिस में राधिका ने अपने आरोपों को दोहराया
3 दिन में सुशील आनंद को माफी मांगने को कहा
वरना कानूनी कार्रवाई की कही बात

21:11 PM

Niwari News:राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
निवाड़ी जिले के जेर गांव मे राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई
मिट्टी का अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे 4 ट्रेक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन को किया जब्त 
शासकीय भूमि से कर रहे थे मिट्टी का अवैध परिवहन
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई 
पकड़े गए चारों ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीन को किया गया पृथ्वीपुर थाने के सुपुर्द

20:38 PM

Seoni News: तेज आवाज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर पुलिस ने की कार्रवाई
सिवनी कोतवाली पुलिस ने साइलेंसर बदलकर तेज आवाज निकलने वाली बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकाल कर की चालानी कार्रवाई 
सिवनी पुलिस द्वारा काफी दिनों से सड़क पर तेज आवाज वाली बुलेटिन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है 
उसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइलेंसर निकलवाए

19:52 PM

Kawardha News:  विधायक भावना बोहरा ने बाहपानी गांव में पिकअप वाहन दुर्घटना हादसे में मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद
शिक्षा,विवाह और रोजगार तक जिम्मेदारी उठाने का दिया भरोसा
पंढरिया विधायक भावना बोहरा ने सेमरहा गांव पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात

19:08 PM

Kawardha News: पिकअप वाहन हादसा मामले में बड़ा एक्शन
पुलिस ने वाहन चालक और वाहन मालिक को किया गिरफ्तार
19 मजदूरों को मौत मामले में पुलिस ने वाहन चालक दिनेश यादव और स्वामी रामकृष्ण साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया 

18:50 PM

Khargone News: पुलिस द्वारा जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
जुआ-सट्टा खेलते हुए 6 लोगों को पकड़ा
थाना बलकवाड़ा ने की कार्रवाई
सभी के पास नगदी , मोबाईल , ताश के पत्ते जब्त

17:46 PM

Chhatarpur News: छात्र के साथ मारपीट का CCTV वीडियो वायरल
छतरपुर में छात्रों के दो गुटो में मारपीट
एक छात्र के साथ दो छात्रों ने लाईब्रेरी में घुसकर की मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
वायरल  वीडियो में एक छात्र को लाठी -डंडे मारते दिख रहा है तो दूसरा लात-घूंसे मारते दिख रहा है
पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर दो छात्रों पर किया मामला दर्ज
कोतवाली थाने के यूनिवर्सिटी के सामने की घटना

17:30 PM

Rajgarh News: कुएं में मिला बुजुर्ग का शव
राजगढ़ थाना अंतर्गत कोलूखेड़ी गांव में कुएं में मिला बुजुर्ग का शव
खटिया के सहारे बुजुर्ग के शव को निकाला बाहर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की हत्या कर कुएं में फेंक दिया गया
एक दिन पहले ही परिवार में जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर राजगढ़ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है

17:01 PM

Dantewada News: थाना अरनपुर क्षेत्र से 2 माओवादी गिरफ्तार
प्रतिबंधित माओवादी संगठन ग्राम के मिलिशिया सदस्य
केशापारा पोटाली के पास 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया

16:35 PM

MP Big News: सतना में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी के मामले में एक्शन
सतना की गेहूं खरीदी में गड़बड़ी में जिला प्रबंधक अमित गौड़ निलंबित
खरीदी में 13 ट्रक गेहूं गायब होने के मामले में जांच के बाद दर्ज की गई थी FIR
इस मामले में राज्य सरकार ने लिया संज्ञान

16:16 PM

Bhopal News: MP PCC दफ्तर में दिवसीय युवा कांग्रेस की बैठक को लेकर भाजपा का निशाना
MP PCC ऑफिस में कल से आयोजित दो दिवसीय युवा कांग्रेस की बैठक को लेकर भाजपा ने साधा निशाना
BJP ने कहा- कांग्रेस में 15 महीने की सरकार में युवाओं को पशु चराने और ढोल बजाने की दी ट्रेनिंग
किसी भी वर्ग को जोड़ने में नाकाम नाकाम रही कांग्रेस
बीच चुनाव में विक्रांत भूरिया ने छोड़ दिया था पद क्योंकि वह जानते हैं कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जाकर युवाओं को जोड़ना मुश्किल

 

15:43 PM

Betul News: फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर,एक बच्चे की मौत
रविवार को दसवें के कार्यक्रम में पूरे परिवार ने खाया था खाना
उल्टी दस्त की शिकायत के बाद दो दिनों से नगर में ही करवा रहे थे इलाज
आज हालत बिगड़ने पर सभी को बैतूल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया
गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल भेजा गया
इलाज के दौरान 6 वर्षीय वेदांत की मौत हो गई
स्वास्थ्य विभाग की टीम पंहुची पीड़ित के घर
बैतूल बाजार का गोलर परिवार हुआ फूड पॉइजनिंग का शिकार

15:08 PM

Agar Malwa News: सुसनेर-जीरापुर मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
निर्माणधीन NH के कारण ग्राम में पहुंच मार्ग की परेशानी को लेकर किया जाम
सड़क की ऊंचाई बढ़ने से ग्राम में पहुंचने का मार्ग हुआ अवरुद्ध
सुसनेर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों को समझने का प्रयास जारी
राजस्व विभाग के अधिकारियों को किया गया सुचित, हाइवे पर वाहनो की लगी लंबी कतारें

 

14:40 PM

Ratlam News
रतलाम में रेलवे ग्राउंड के पीछे दीवार से सटा मिला अज्ञात युवक का शव.
युवक का शव मिलने से फैली इलाके में सनसनी. 
शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस. 

 

14:12 PM

Damoh News: ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर
दमोह में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर. 
भाई के साथ परीक्षा देने जा रही छात्रा हुई घायल 
हादसे में छात्रा के भाई की हुई मौत 

14:00 PM

Bemetra News: हादसे में मासूम की मौत 
बेमेतरा में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी कार 
हादसे में 5 साल के मासूम बेटे की हुई मौत. 
3 बच्चे हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल. 
नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरी के पास की घटना

13:33 PM

Durg Mausam Update: मौसम विभाग ने किया अलर्ट 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी गर्मी का कहर तेज
मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी बुलेटिन जारी किया
आने वाले दिनों में दुर्ग जिले में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है
तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिट वेव का विशेष अलर्ट जारी
अति आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील

13:19 PM

Indore Weather Update: शहर में 44 डिग्री पहुंचा तापमान
इंदौर में गर्मी के तीखे तेवर, 44 डिग्री पार कर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा तापमान
पिछले कुछ दिनों से छाए हुए थे बादल, छंटते ही गर्मी ने फिर रफ्तार पकड़ी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 7 दिनों तक इंदौर में रहेगी भीषण गर्मी
इंदौर में अभी और बढ़ेगा पारा 

13:05 PM

Raipur News: राजधानी में डबल मर्डर
रायपुर में डबल मर्डर से फैली सनसनी
पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट
नशे का आदी है आरोपी योगेश

12:53 PM

Mahakal Ujjain: महाकाल की शरण में मनोज बाजपेयी
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी. 
नंदी हाल में बैठकर की पूजा अर्चना. 
गर्भगृह के बाहर खड़े होकर लिया महादेव का आशीर्वाद

 

12:22 PM

Surajpur News
सूरजपुर में युवक युवती की मिली लाश. 
पेड़ पर फांसी पर लटका मिला युवक का शव. 
पेड़ के नीचे युवती का संदिग्ध हालत में मिला पड़ा शव. 
जिले के सकलपुर गांव की घटना. 

12:01 PM

Niwari Weather Update
निवाड़ी जिले में गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.
जिले के अधिकांश हिस्से में पड़ रही भीषण गर्मी. 
45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान. 
दोपहर में खाली दिखाई दीं सड़कें. 

11:32 AM

Balrampur News: जंगली सूअर का हमला
बलरामपुर में जंगली सूअर ने ग्रामीण पर किया हमला. 
तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था युवक. 
घायल युवक को सिविल अस्पताल रामानुजगंज में कराया गया भर्ती. 
धमनी वन परिक्षेत्र के मरमा गांव का मामला. 

 

11:16 AM

Mahasamund News: पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
11 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.
पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 59(क) के तहत कार्रवाई की गयी है.
गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते एक को किया गिरफ्तार.
25 हजार रूपये कीमत का गांजा जब्त.
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की कार्रवाई. 

 

10:37 AM

Khairagarh News: हादसे में अंधेड़ की मौत
अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर. 
टक्कर से 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर हुई मौत. 
मॉर्निंग वॉक के लिए प्रतिदिन की तरह निकला था मृतक. 
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के सोनेसरार की है घटना . 
खैरागढ़ के चोपड़ा पेट्रोल पंप के नजदीक हुई घटना. 

10:18 AM

Indore News: विधायक के पोते ने की आत्महत्या
खिलचीपुर विधायक के पोते ने इंदौर में की आत्महत्या.
मृतक छात्र इंदौर में रहकर कर रहा था एलएलबी की पढ़ाई. 
विजय के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवाया गया जिला अस्पताल. 
मामले की जांच करने में जुटी गांधीनगर थाना पुलिस 

09:54 AM

Jashpur News: रफ्तार का कहर
जशपुर में दिखा रफ्तार का कहर
हाइवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर 
हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 
5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल 

09:36 AM

Bhopal News: सख्त हुआ नगर निगम
भोपाल नगर निगम ने शहर की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर शुरू की कार्रवाई. 
ये लोग सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार करते थे.
अन्नपूर्णा टिफ़िन सेंटर के संचालक के खिलाफ स्पॉट फाईन. 
लगाया गया 2000 हजार रुपए का जुर्माना. 

08:59 AM

Balrampur News: युवक का मिला शव
बलरामपुर में 25 वर्षीय युवक का डबरी में तैरता हुआ मिला शव.
चार वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नही थीं मृतक की.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस.
राजपुर थाना क्षेत्र के लडुआ गांव की घटना. 

 

08:33 AM

Raipur News
IAS ऋचा शर्मा को वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मिली जिम्मेदारी. 
1994 बैच की आईएएस हैं ऋचा शर्मा. 
ये जिम्मा संभाल रहे मनोज कुमार पिंगुआ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से अब होंगे मुक्त.

 

08:17 AM

राष्ट्रपति भवन पर आधा झुका तिरंगा
 

08:06 AM

Chhattisgarh Weather Update
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
अगले 3 दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की होगी बढ़ोतरी. 
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान.

07:24 AM

Shajapur Accident: पुलिया से नीचे गिरी बस
पचोर से 5 किलोमीटर दूर हुआ बड़ा सड़क हादसा. 
पुलिया से नीचे गिरी यात्री बस. 
बस में सवार 55 यात्रियों की आई चोटें, दो की हुई मौत. 
घायल अवस्था में शाजापुर जिला अस्पताल लाए गए यात्री
10 यात्रियों को किया गया इंदौर रेफर. 

 

06:49 AM

Bhopal News
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज 3 से 5 घंटे तक होगी बिजली कटौती.
मेंटेंनेंस के काम के चलते बंद रहेगी सप्लाई. 
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

06:25 AM

Raipur News: आज होगा अंतिम संस्कार
कवर्धा हादसे के शिकार लोगों का आज होगा अंतिम संस्कार 
अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा रहेंगे मौजूद. 
3 घायलों का इलाज है जारी. 

 

Trending news