दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहा 'देश का दिल', समर्पण निधि 150 करोड़ के पार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh851030

दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहा 'देश का दिल', समर्पण निधि 150 करोड़ के पार

राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की जनता दिल खोलकर दान कर रही है. राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान 27 फरवरी तक चलना है. 

अयोध्या राम मंदिर का कंप्यूटराइज्ड इमेज.

प्रमोद शर्मा/भोपालः अयोध्या में होने वाले राम मंदिर (ram mandir) निर्माण के लिए देशभर में धन संग्रह अभियान चल रहा है. देश के दिल मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के लोग दिल खोलकर राम मंदिर निर्माण के दान दे रहे हैं, अब तक मध्य प्रदेश से राम मंदिर निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए की समपर्ण निधि इकट्ठा हो चुकी है.  

राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 15 जनवरी से देशव्यापी समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के लोगों ने अनुमान से बढ़कर दान किया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से अब तक 175 करोड़ रूपए का दान राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ से 35 करोड़ का धन संग्रह हुआ
राजेश तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से 35 करोड़ रुपए की धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक तीन बार दान के लिए बनाए गए कूपन (रसीद) खत्म हो चुके हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों राज्यों की जनता राम मंदिर के अपना पूरा योगदान देना चाह रही है.  

ये भी पढ़ेंः सीधी बस हादसा: एक साथ जीने-मरने की कसम हुई पूरी, पति-पत्नी का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

27 फरवरी से तक चलेगा अभियान
राजेश तिवारी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू हुआ धन संग्रह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 10 से ज्यादा ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की सम​र्पण निधि दान की है. वहीं 20 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने 50 लाख रुपए का चंदा दिया है. मध्य प्रदेश के दो बीजेपी विधायकों ने भी 1 करोड़ रुपए का चंदा राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है. इनमें कटनी के विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक और रतलाम विधायक चेतन कश्यप के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश में समर्पण निधि 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः जब टूट गए थे शिवराज के हाथ-पैर, इस गांव के लोगों ने बचाई थी जान, खुद बयां की हादसे की कहानी

WATCH LIVE TV

Trending news