'आज से मैं बागी, कोई सामने आया तो भून दूंगा', बंदूक लेकर बीहड़ में कूदा MP Police का जवान, विभाग में हड़कंप!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh843495

'आज से मैं बागी, कोई सामने आया तो भून दूंगा', बंदूक लेकर बीहड़ में कूदा MP Police का जवान, विभाग में हड़कंप!

जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है.  पढ़िए पूरी खबर...

जवान बना बागी..

गुना:  गुना में पुलिस के एक जवान ने बगावत कर दी है. वो इंसास राइफल लेकर फरार हो गया है. उसने जंगल में जाकर एक वीडियो जारी कर खुद के बागी होने का ऐलान किया है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला आईजी अविनाश शर्मा तक पहुंचा है. उनका कहना है कि वीडियो को वेरिफाई करा रहे हैं. वेरीफाई होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस कांस्टेबल ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि जो भी उसके सामने आएगा वो गोली चला देगा. जारी किए गए वीडियो में गुना पुलिस के जवान ने वरिष्ठ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जवान का नाम नीरज जोशी उर्फ टोनी बताया गया है, वो गुना पुलिस लाइन में तैनात था. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुना पुलिस के आरक्षक नीरज जोशी उर्फ टोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी खुद के बागी होने का एलान किया है. वीडियो में वो कह रहा है कि 'उसके अपने ही विभाग के लोगों ने उसे बागी बनने पर मजबूर किया है' आईजी राजा बाबू सिंह, सब इंस्पेक्टर रामवीर कुशवाह, सब इंस्पेक्टर राम शर्मा ने मेरे ऊपर झूठे मुकदमे कायम किए.' 354 हरिजन एक्ट 307, 354 हरिजन एक्ट जिला बदर आरोपी की पत्नी ने मुझ पर झूठे आरोप लगाकर गवाही दी.' 307 किसी ने गोली चलाई और मेरे हाथ से गोली चलना दिखाकर मेरे ऊपर आरोप लगाया.'

ये भी पढ़ें: विक्रम विश्वविद्यालय में भिड़ गए दो प्रोफेसर, एक का फटा कपड़ा तो दूसरा हुआ लहूलुहान

जारी किए गए वीडियो में क्या बोला आरक्षक
जारी किए गए वीडियो में आरक्षक नीरज ने आरोप लगाया कि 'जिस महिला को पूरा शहर जानता है कि धंधा करती है उसका चरित्र हनन का आरोप मुझ पर लगाया गया, उसकी शिकायत पर मेरा इंक्रीमेंट डाउन किया गया'. मुझे परेशान किया गया और जांच कराई गई, आईजी राजा बाबू ने मुझसे 2 लाख रुपए लिए और मुझे सजा दी, मुझे आर्थिक हानि दी गई. पुलिस की तरफ से परेशान किया गया. लगातार मुझ पर मुकदमे लगाए गए. पुलिस के चुनिंदा चोरों ने मुझे परेशान किया . आत्माराम पारधी को रामवीर ने मारा था. मोहब्बत सिंह इसके चक्कर में फांसी लगाकर मर गए थे, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
वायरल वीडियो में आरक्षक नीरज जोशी ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि एक दलाल इनका एसपी ऑफिस में बैठा है एएसआई मशी खान. ये कभी बड़े आरोपी नहीं पकड़ते, क्यों नहीं पकड़ते क्योंकि दलाली करते हैं. दलाल छोड़ रखे हैं इनने. बाकी मैं अपने आप को बागी घोषित करता हूं, मेरे सामने कोई न आए मैं उस पर गोली चला दूंगा.'

ये भी पढ़ें: आठ राज्यों में Wanted है संदीप तेल मर्डर का आरोपी जीतू, खौफ इतना कि 8 बार टली है गिरफ्तारी

ये भी पढ़ें: उमा भारती की राह पर CM शिवराज, क्या शराब बंदी कर बनाएंगे मध्य प्रदेश को नशामुक्त?

WATCH LIVE TV

Trending news