यह ट्रेन 26 फरवरी 2021 को इंदौर से चलेगी, देवास, उज्जैन शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना होते हुए झांसी जंक्शन से यात्रियों की बोर्डिंग कराते हुए 27 फरवरी की सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से प्रयागराज, फिर चित्रकूट होते हुए वापस इंदौर लौटेगी.
Trending Photos
भोपाल: कारोना काल में बंद की गईं तीर्थ दर्शन ट्रेनें फिर से शुरू होने जा रही हैं. IRCTC श्रीराम पथ दर्शन (Shri Ram Path Darshan) के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इसके अंतर्गत रामायण यात्रा ट्रेन (Ramayan Yatra Train) से अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों व मंदिरों का भ्रमण शामिल है. यह ट्रेन यात्रा 6 दिन और 5 रात की होगी. IRCTC ने स्लीपर क्लास (SL) के लिए प्रति यात्री के हिसाब से 5670 रुपए और 3rd AC (वातानुकूलित 3 टियर) के लिए 6930 रुपए किराया तय किया है.
महाकाल की शरण में पहुंचे 'महाराज' गंदगी देख हुए नाराज, बोले- मंदिर से मेरे पुरुखों की भावना जुड़ी है
इंदौर वाया उज्जैन से अयोध्या, यहां से चित्रकूट
यह ट्रेन 26 फरवरी 2021 को इंदौर से चलेगी, देवास, उज्जैन शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना होते हुए झांसी जंक्शन से यात्रियों की बोर्डिंग कराते हुए 27 फरवरी की सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यात्रियों के भोजन, ठहरने और टूरिस्ट बसों से दर्शनीय स्थलों व मंदिरों के भ्रमण की व्यवस्था IRCTC की ओर से निशुल्क रहेगी. यात्रियों को अयोध्या में विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे. दोपहर भोजन के बाद सरयू नदी के तट पर संध्या आरती दिखाई जाएगी. अयोध्या में ही रात्रि भोजन व विश्राम होगा. यात्री चित्रकूट का सफर टूरिस्ट बस से करेंगे.
भोपाल एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन रैंकिंग में 5वें से 18वें पायदान पर फिसला, जानें कौन है No. 1
अयोध्या में प्रसिद्ध मंदिरों में करें दर्शन
यात्री 28 फरवरी की सुबह अयोध्या में ही नाश्ते करेंगे, इसके बाद घूमेंगे. दोपहर भोजन के बाद टूरिस्ट बस से नंदीग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे. यह स्थान अयोध्या से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. नंदीग्राम भ्रमण के बाद यात्री बस से तीर्थ राज प्रयाग के लिए निकल जाएंगे. नंदीग्राम से प्रयागराज की यात्रा 150 किमी की होगी. प्रयागराज में ही यात्रियों का रात्रि भोजन व विश्राम होगा. यात्री 1 मार्च की सुबह संगम का दर्शन करेंगे. इसके बाद उन्हें भारद्वाज आश्रम ले जाया जाएगा. यहां से बस से 40 किमी दूर श्रृंगवेरपुर मंदिर दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.
तलाक के अनोखे मामले: पत्नी को इसलिए होना है अलग क्योंकि उसे पति में दिखता है भूत...
तीर्थ राज प्रयाग और चित्रकूट भ्रमण
प्रयागराज में सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के बाद यात्रियों को टूरिस्ट बस से 70 किमी दूर चित्रकूट लाया जाएगा. तीन घंटे के सफर के बाद यात्री प्रयागराज से चित्रकूट पहुंचेंगे. चित्रकूट में रामघाट भ्रमण के बाद रात्रि भोजन व विश्राम होगा. फिर 2 मार्च को यात्री पवित्र मंदाकिनी नदी में स्नान कर अनुसुइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा इत्यादि मंदिरों का भ्रमण करेंगे. दोपहर भोजन के बाद सभी यात्रियों को बस से चित्रकूट रेलवे स्टेशन लाया जाएगा. यहां से रामायण यात्रा ट्रेन यात्रियों को ओवरनाइट जर्नी कराते हुए 3 मार्च की सुबह 10:30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
WATCH LIVE TV