नगरीय निकाय चुनाव: मतदाताओं को फोन पर मिलेगा VOTER ID CARD, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
Advertisement

नगरीय निकाय चुनाव: मतदाताओं को फोन पर मिलेगा VOTER ID CARD, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

 मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर उनका वोटर आईडी कार्ड मिलेगा. मतदाता इस आईडी कार्ड के जरिए वोट डाल सकेंगे, साथ ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल से वोटर आईडी कार्ड का हार्ड कॉपी प्रिंट भी निकाल सकेंगे. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट में जुड़े नए मतदाताओं के लिए इस बार निर्वाचन आयोग नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इसके मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर उनका वोटर आईडी कार्ड मिलेगा. मतदाता इस आईडी कार्ड के जरिए वोट डाल सकेंगे, साथ ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल से वोटर आईडी कार्ड का हार्ड कॉपी प्रिंट भी निकाल सकेंगे. 

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहिए Blue Tick? जानें क्या है इसे हासिल करने का प्रोसेस

इस साल मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में 18 साल की उम्र के करीब 8 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं. इनमें सिर्फ 1 लाख के करीब वोटर्स ने आईडी कार्ड फाॅर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है. इसलिए इन्हीं मतदाताओं के मोबाइल पर वोटर आईडी की सुविधा मिलेगी. मध्य प्रदेश के शेष 5.31 करोड़ मतदाता 28 फरवरी के बाद इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. राज्य के नगरीय निकाय चुनाव में 3.50 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

शरीर के इस अंग पर तिल होने का मतलब 'Happy life', पता चलते हैं ये खास रहस्य

ऐसे निकलवा सकेंगे अपना इपिक कार्ड
मतदाता को पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (nvps.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा. इस ओटीपी नंबर की मदद से मतदाताओं का इपिक कार्ड खुलेगा. ओटीपी डालने के पोर्टल पर संबंधित मतदाता का वोटर आईडी कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा. यहां से वह हार्ड काॅपी प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे.

भारतीय चुनाव आयोग ने शुरू की नई सुविधा
इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय चुनाव आयोग ने लोगों को फोन में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी. इसे इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) कहा जाता है. आइए जानते हैं डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को कैसे फोन में डाउनलोड किया जा सकता है.

निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, 8 फरवरी से छपेगी मतदाता सूची, 15 तक आपत्तियां

1. सबसे पहले आपको भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.in पर विजिट करना होगा.
2. यहां आपको वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदद से एक अकाउंट बनाना होगा.
3. यदि आपने पहले से ही अकाउंट नंबर बना चुके हैं तो अपना ईपीआईसी नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज कर लॉगिन कर लें.
4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी की मदद से ही आप e-EPIC पोर्टल लॉगिन कर सकेंगे.
5. अब "ईपीआईसी डाउनलोड करें" के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
6. यदि वोटर आईडी कार्ड पर दिया गया मोबाइल नंबर अलग है तो आपको कार्ड डाउनलोड करने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
7. केवाईसी की प्रक्रिया में आपको अपना नया नंबर अपडेट करना होगा. इसके बाद आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news