MP में मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 14 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh851441

MP में मौसम विभाग का Yellow Alert, इन 14 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

 मध्य प्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) तेजी से करवट ले रहा है. मौसम विभाग (Madhya Pradesh Weather Forecast) ने आगामी 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. 

सांकेतिक तस्वीर.

भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) तेजी से करवट ले रहा है. मौसम विभाग (Madhya Pradesh Weather Forecast) ने आगामी 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के जबलपुर, इंदौर और उज्जैन समेत 14 जिलों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ ओले (Rain and Hailstorm) गिरने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम 21 फरवरी तक इसी तरह बना रहेगा.

मुख्यमंत्री ​शिवराज का प्रण, अगले 1 साल तक रोज सुबह उठकर सबसे पहले करेंगे ये काम

इन स्थानों पर बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
सतना में भी बादलों का आना-जाना लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, रीवा, सतना व अनूपपुर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान जताया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य के जबलपुर, सागर व होशंगाबाद संभाग में वर्षा हुई है, कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं.

Indian Railway ने 6 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का किया फैसला, देखें लिस्ट और टाइमटेबल

शुक्रवार सुबह भोपाल और इंदौर में मौसम साफ रहा
राजधानी भोपाल में 19 फरवरी को सुबह तेज घूप निकली है, लेकिन सूरज बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है. बादलों का आना-जाना लगा हुआ है. इंदौर में मौसम साफ है. उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही हैं. गुरुवार रात तक आसमान में बादल छाए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह आसमान से साफ हो गया. शुक्रवार को दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 14.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. 

WATCH LIVE TV

Trending news