20 नवंबर 2020 को मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का इंतकाल हो गया था. सिराज उस दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे.
Trending Photos
हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया दौरे को दौरान टेस्ट में डेब्यू कर अपने धुआंधर प्रदर्शन से सबको हैरान कर देने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टेस्ट सीरीज जीतकर भारत लौटे और हैदराबाद एयरपोर्ट से सीधे अपने पिता की कब्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने सूरे फातिहा (कुरआन) पढ़ी. इस दौरान वे काफी भावुक हो गए थे.
बुरे वक्त में बहुत काम आएगा आपका ATM कार्ड, करोड़ों लोग उठा रहे हैं फायदा, जानिए कैसे
नवंबर में हुआ इंतकाल था
20 नवंबर को जब सिराज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर थे तब उनके पिता मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) का निधन हो गया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और अपने पिता की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके.
मां ने मुझे हिम्मत दी, पिता का ख्वाब पूरा: सिराज
सिराज ने मीडिया में बात करते हुए कहा,"मेरे अब्बू चाहते थे कि मेरा बेटा मुल्क की तरफ से खेले और पूरी दुनिया उसे खेलते हुए देखें. काश वह आज का दिन देखने के लिए जिंदा होते." उन्होंने आगे कहा,"यह उनकी दुआओं का ही नतीजा है कि मैं आज यहां हूं. मेरे पास लफ्ज नहीं हैं और अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं." यह बहुत मुश्किल स्थिति थी. अब्बू के इंतेकाल के बाद मां से बात करने पर मुझे ताकत मिली और मैंने अपना ध्यान अब्बू का ख्वाब पूरा करने पर लगा दिया."
राष्ट्रगान के दौरान हुए भावुक
पिता के देहांत के बाद सिराज पूरी तरह से टूट चुके थे. उन्हें कई मौकों पर भावुक होते हुए देखा गया. ऑस्ट्रेलिया व भारत का मैच शुरु होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान सिराज रोने लगे थे. तब उन्हें उनके साथ खड़े जसप्रीत बुमराह ने संभाला और कुछ ही लम्हों में सिराज के होठों पर मुस्कान ला दी थी. उनकी इस भावना को न सिर्फ हिंदुस्तानी बल्कि विदेशी लोग भी सलाम कर रहे हैं.
नस्लीय टिप्पणियों का किया सामना
सीरीज़ के दौरान सिराज को दर्शकों से नस्लीय टिप्पणियां का भी सामना करने पड़ा. मंकी, डॉग और ग्रब (कीड़ा) तक कहा गया लेकिन वो मैदान पर डटे रहें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (मेलबर्न) में डेब्यू किया. सीरीज के 4 में से 3 टेस्ट खेले और 13 विकेट लेकर दौरे में भारत के सबसे सफल बॉलर बनकर उभरे.
सीरीज़ में हासिल किए 13 विकेट
बता दें कि सिराज जब ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम के साथ थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था. उस समय बीसीसीआई ने उन्हें घर जाने की इजाज़त दी थी लेकिन सिराज ने टीम के साथ रहकर देश के लिए खेलना बेहतर समझा और अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज़ में 13 विकेट हासिल किए. जिसमें मेलबर्न में 5, सिडनी में 2 और ब्रिस्बेन में हुए आखिरी टेस्ट में 6 विकेट झटके. ब्रिस्बेन में तो वे स्ट्राइक बॉलर के तौर पर उतरे, क्योंकि मोहम्मद शमी और बुमराह चोट की वजह से बाहर थे.
WATCH LIVE TV