मध्य प्रदेश में तीन दिन पहले ही मौसम में परिवर्तन के बाद नम हवाएं चलना शुरू हो गईं. जिस कारण रविवार को भी मौसम में नमी बरकरार रहेगी.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. पिछले तीन दिनों से कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को भी पानी बरसेगा. आसपास के राज्यों के ऊपर बने रहे चक्रवात को देखते हुए कई इलाकों में मानसून के पहले होने वाली गतिविधियां तेज हो गईं.
इस कारण आ रहीं नम हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बन रहे वेदर सिस्टम की वजह से अरब सागर से नम हवाएं आने लगीं. जिस कारण बादल छा रहे हैं, तापमान बढ़ रहा है, लेकिन वातावरण में नमी भी बनने लगी है. कई इलाकों में बौछारों के साथ ही तेज हवाएं आने लगी हैं.
यह भी पढ़ेंः- कोरोना से मुक्ति के लिए गांव में हुई भविष्यवाणी, फिर ग्रामीणों ने किया ये काम
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर व होशंगाबाद संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ ही तेज बारिश होगी. बताया जा रहा है कि यही स्थिति आने वाले चार दिनों तक बरकरार रहेगी. बादल छाने के कारण ही राजधानी भोपाल समेत कई संभागों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
इन जिलों में तापमान अब भी ज्यादा
प्रदेश में इन दिनों सबसे अधिक तापमान सीधी, दमोह, खजुराहो और उमरिया क्षेत्र में दर्ज हुआ, यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 4 मई के बाद ही बारिश से राहत मिलने के आसार है.
यह भी पढ़ेंः- खुलेआम घूम रहा था कोरोना पॉजिटिव, पुलिस की ऐसी कार्रवाई, अब खुद को कोस रहा