इस नई व्यवस्था में बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर (Meter Reader) अपने साथ पीओएस मशीन भी साथ लाएगा.
Trending Photos
भोपाल: राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब लोगों को बिजली बिल (Electricity Bill) जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा क्योंकि अब आप घर बैठे ही बिजली बिल जमा कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था को अप्रैल माह से लागू कर दिया जाएगा. दरअसल इस नई व्यवस्था में बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर (Meter Reader) अपने साथ पीओएस मशीन भी साथ लाएगा. यदि आप चाहे तो तुरंत उसे पैसे दे सकते है. इसकी खास बात यह भी रहेगी कि आप डेबिट कार्ड (debit card) के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे.
पूर्व क्षेत्र में सुविधा शुरू, मध्य से अप्रैल में
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभाग के अधिकारियों को इस बदलाव के बारे में निर्देश दिए है. वहीं विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र में यह सुविधा पहले से शुरू की जा चुकी है. मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर रीजन में यह अप्रैल में शुरू कर दी जाएगी.
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
अब इस नई सुविधा के आ जाने से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जामा करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बता दें शहर के 4.50 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं में से 1.60 लाख उपभोक्ता अब भी कैश काउंटरों पर पहुंचकर बिजली बिल जामा कर सकते है.
भाजपा की अमर कार्यकारिणी: मरे हुए लोगों को सौंपी जिम्मेदारी, अब पार्टी की हो रही फजीहत
पीओएस मशीन क्या होती है ?
बता दें कि POS (Point of Sale)मशीन एक कम्प्यूटराइज्ड इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है. जो सभी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार करने के साथ लेनदेन की रसीदें जारी करता है. आपने देखा होगा कि आपके शहर में मार्केट, सिनेमा घर, केफ़े, काफी हाउस, बीयर शॉप पर इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब यह मशीन आपके घर भी आएगी.
WATCH LIVE TV