डॉक्टरों का कहना है कि कोराना भगाने के लिये ये गलत धारणा है भ्रम है इससे कुछ नहीं होगा.
Trending Photos
निवाड़ी : पिछड़े गांव से अक्सर कई तरह की अफवाहों की खबरें सामने आती रहती है. जिसकी वजह से कई लोग इन अफवाहों का शिकार होते है और अपनी ही जान के दुश्मन बन जाते है. अब खबर आई है मध्य प्रदेश के पिछड़े गांव से.
दरअसल बुंदेलखंड के निवाड़ी गांव में अब कोरोना वैक्सीन से नहीं बल्कि देवी मां को नीम के पत्तियां चढ़ाने और फिर उन पत्तियों का सेवन करने से भागेगा.
क्या फैली है अफवाह
ये अजब गजब अफ़वाह मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से सामने आई है जिसमे महिलाएं अपने साथ लोटे में जल और नीम की पत्तियों का झोंका लेकर मंदिर पहुंच रही है. जहां वे जल और नीम की पत्तियों का झोंका देवी मां को अर्पित करती है और फिर उसमें से कुछ पत्तियों को अपने साथ घर ले जाती है. जहां वे दो-दो पत्तियां घर के सदस्यों को प्रसाद के रूप खाने देती है और कुछ पत्तियां घर के मुख्य दरवाजे के दोनों कोनो पर बांध देती है.
भ्रम से कुछ लाभ नहीं होगा
उनका मानना है कि ऐसा करने से देवी मां की उनके परिवार पर कृपा दृष्टि बनी रहेगी जिससे कोरोना से पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा. वही इस मामले में चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं की कोराना भगाने के लिये ये गलत धारणा है, ये सिर्फ भ्रम है इससे कुछ नहीं होगा.
विज्ञान के युग में अंधविश्वास को बढावा क्यों
इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. शासन प्रशासन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहा है. इसके लिये कही कोरोना कर्फ्यू लगाकर, वैक्सीन लगाकर, मास्क लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने की बात कर रहा है. वही बुन्देलखण्ड के निवाड़ी जिलें में आज भी लोग इस महामारी को देवी प्रकोप मानकर विज्ञान के इस युग में अंधविश्वास को बढावा देते नजर आ रहे है. आज भी बडी संख्या में महिलाएं अपने हाथों में जल से भरे लोटा और नीम का झोका लेकर पास के ही देवी मंदिर में पहुंचकर जल चढाकर कोरोना महामारी से बचने के साथ ही इस महामारी को हमेशा के लिये समाप्त करने की देवी मॉ से प्रार्थना कर रही है.
BMO ने बताए कोरोना भगाने के 3 मंत्र
वही इस पूरे मामले में चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं की ये गलत धारणा है.बीएमओ सीएचसी निवाड़ी डॉ. आर.सी.मलारिया बताते है कि कोरोना भगाने के तो तीन मूल मंत्र है फिजिकल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर.
ये भी पढ़ें: 2 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी, जमीन के फर्जी एग्रीमेंट बनाकर आरोपियों ने की ठगी
WATCH LIVE TV