मंडला में दो दिवसीय राष्ट्रीय आलू महोत्सव चल रहा है. कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे जिम्मेदारों ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया.
Trending Photos
मंडलाः केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटी तो वह भड़क गए. वह भाषण देने मंच पर चढ़े तो कुर्सियां खाली दिखीं. मंत्री जी मंच पर ही भड़क गए. उन्होंने कार्यक्रम के प्रबंधन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अगर सभा में लोग ही नहीं होंगे तो वह संवाद किससे करेंगे. केंद्रीय मंत्री की नाराजगी देख वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.
यह भी पढ़ेंः- विवाहित बेटियों को लेकर MP हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सरकारी नौकरी में नहीं आएगी बाधा
मंडला में हो रहा है आलू महोत्सव
दरअसल, मंडला में दो दिवसीय राष्ट्रीय आलू महोत्सव चल रहा है. कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे जिम्मेदारों ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया. लेकिन, जैसे ही राज्य मंत्री भाषण देने के लिए अपनी सीट से उठकर मंच पर पहुंचे. सभा के पांडाल में मौजूद ज्यादातर किसान वहां से जा चुके थे. सभा में गिनती के ही कुछ किसान बचे थे.
खाली कुर्सियां देख भड़क गए केंद्रीय मंत्री
किसानों के चले जाने के बाद पांडाल में खाली कुर्सियां बचीं, जिसे देख मंत्रीजी आग बबूला हो गए. उन्होंने मंच से ही प्रबंधन कर रहे अधिकारियों को फटकार लगा दी. यहां दूर-दूर से किसानों को फसल संबंधित जानकारी देने के लिए वैज्ञानिक आए हुए हैं. लेकिन जब किसान ही नहीं होंगे तो वैज्ञानिक ट्रेनिंग किसे देंगे?
यह भी पढ़ेंः- SC की फटकार का असर: विधायक रामबाई के पति की गिरफ्तारी के लिए DIG ने संभाला मोर्चा
अधिकारियों के फूल हाथ-पांव फूले
केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह ऐसे कार्यक्रम को कुछ इस तरह डिजाइन करें कि किसान खुद कार्यक्रम में रुचि लें और उन्हें ट्रेनिंग से अधिक लाभ मिल सके. मंत्री जी के तेवर देख वहां मौजूद अधिकारीगण कुछ समझ नहीं सकें. आम तौर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नर्म स्वभाव रखते हैं, लेकिन किसानों को न देख वह भड़क गए.
यह भी पढ़ेंः- अगर बीजेपी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखा तो होगा "साइबर अटैक"!
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटः Wheelchair पर बल्लेबाजों ने मारे चौके-छक्के, गेंदबाजों ने उड़ाईं गिल्लियां
WATCH LIVE TV