मूलांक 6 वाले इस साल व्यावसायिक और निजी जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे. अगर आप इस साल अपने जीवन में अच्छे बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको समझदारी और धैर्य से काम लेना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: मूलांक 6 का स्वामी शुक्र है जो प्रेम एवं शावा का प्रतीक है. जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 होता है.ये लोग आर्ट, संगीत और साहित्य में रुचि रखते हैं. ये लोग काफी ज्यादा अट्रेक्टिव होते हैं. लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. मूलांक 6 वाले लोग मस्त रहते हैं. ये लोग किसी बात को दिल से नहीं लगाते.
ये भी पढ़ें-Numerology: 5 नंबर वाले होते हैं बेहद मिलनसार, जानें 2021 में क्या होगा खास
कैसा रहेगा 2021
मूलांक 6 वाले इस साल व्यावसायिक और निजी जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे. अगर आप इस साल अपने जीवन में अच्छे बदलाव लाना चाहते हैं तो आपको समझदारी और धैर्य से काम लेना होगा. ये साल इनके लिए काफी अच्छा है. मेहनत के बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-Numerology: 4 नंबर वाले लोग रहते हैं Happy, इनमें होती हैं अलग Quality
स्वभाव
इन लोगों को अच्छे कपड़े पहनना बेहद पसंद होता है. ये लोग जल्द ही हर किसी के साथ मिलजुल जाते हैं. इन लोगों में आत्म शक्ति की कमी होती है. पर इनके मिलनसार स्वभाव के कारण ही ये लोग परिवार और समाज में काफी लोकप्रिय होते हैं. इन्हें सुन्दर लोगों और वस्तुओं में अधिक रुचि होती है. इस मूलांक के लोग हमेशा सुंदर पार्टनर की तलाश में रहते हैं.
ये भी पढ़ें-Numerology: 3 नंबर वाले होते हैं स्पष्टवादी, प्यार के मामले में होते हैं पीछे
शिक्षा
6 नंबर वाले लोग पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं रखते हैं. लेकिन अगर ये मन बना लें तो ये पढ़ाई में अच्छा कर सकते हैं. ले लोग थोड़ा कन्फ्यूज होते हैं, जिसके कारण ये अपने करियर के लिए ठीक से निर्णय नहीं ले पाते. कई बार ये लोग पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ देते हैं. ये म्यूजिक और आर्ट में अपना करियर बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें
स्वास्थ्य
6 नंबर वालों की शारीरिक शक्ति बेहतर होती है. लेकिन इन लोगों को अकसर गला, नाक, फेफड़े, छाती, गुप्त रोग, शुगर, शुक्राणु या हृदय रोग की शिकायत हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...
रिलेशनशिप
6 नंबर वाले लोग वैसे तो काफी मिलनसार होते हैं. लेकिन इस कारण इनकी जीवनसाथी के साथ रिश्ते संदेह वाला होता है. जिसके कारण इनका वैवाहिक जीवन कष्ट से भरा हो सकता है और इन्हें अकेले रहना पड़ता है.
Watch LIVE TV-