पेट्रोल से जेबों में आग! MP में ज्यादातर जिलों में दाम 95 से पार, डेढ़ साल में बढ़ गए 18 रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh837993

पेट्रोल से जेबों में आग! MP में ज्यादातर जिलों में दाम 95 से पार, डेढ़ साल में बढ़ गए 18 रुपये

मई 2019 के समय मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम करीब 77 रुपये लीटर थे. इस बार ज्यादातर जिलों में लगभग 95 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. इस हिसाब से पिछले डेढ़ साल में ही करीब 18 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई.

पेट्रोल से जेबों में आग! MP में ज्यादातर जिलों में दाम 95 से पार, डेढ़ साल में बढ़ गए 18 रुपये

भोपालः देश में 29 जनवरी से राष्ट्रपति के भाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. 2021-22 सत्र के लिए 1 फरवरी को केंद्र सरकार अपना बजट पेश करेगी. लेकिन मध्य प्रदेश में इस वक्त तेल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. अनुपपूर जिले में तो 28 जनवरी को पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: इन 20 लाख किसानों के खातों में सरकार भेज रही है 400 करोड़ रुपए, आप ऐसे कर सकते हैं चेक

राज्यों में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश
पेट्रोल की कीमतों के मामले में इस वक्त राजस्थान सबसे आगे है, उसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते देश में भी पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. यह वृद्धि मई 2019 से लगातार हुई, 18 महीने पहले राज्य में पेट्रोल के दाम करीब 77 रुपये और डीजल 68 रुपये लीटर था. ऐसे में मात्र 18 महीनों के अंदर ही पेट्रोल के दाम में लगभग 18 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

राज्य के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल के दाम 95 के करीब
मध्य प्रदेश में विभिन्न जिलों में पेट्रोल के दाम कुछ इस प्रकार हैं-

डिंडोरी - पेट्रोल - 95.49, प्रीमियम पेट्रोल - 98.44
बड़वानी - पेट्रोल - 95.61, प्रीमियम पेट्रोल  - 98.50
धार - पेट्रोल - 95.19
मंदसौर - पेट्रोल - 94.71
पन्ना - पेट्रोल - 95.98
छतरपुर - पेट्रोल - 95.43, प्रीमियम पेट्रोल  - 99.43
टीकमगढ़ - पेट्रोल - 94.95, प्रीमियम पेट्रोल - 98 .05
सतना - पेट्रोल - 96.20
सागर - प्रीमियम पेट्रोल - 97.52
मण्डला - पेट्रोल- 95.11
मुरैना - पेट्रोल - 94.8
शिवपुरी - पेट्रोल - 95. 48
आगर- पेट्रोल - 95.11
छिंदवाड़ा - पेट्रोल - 96.02
अशोक नगर - पेट्रोल - 94.51

*आंकड़े - रुपये प्रति लीटर में.
*प्रीमियम पेट्रोल के दाम नॉर्मल पेट्रोल से अधिक होते हैं.

आपको बता दें कि राज्य में पिछले 10 दिनों में 7 बार पेट्रोल के दाम बदले, सातों ही बार कीमतों में बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गई.

यह भी पढ़ेंः- Budget 2021: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, हेल्थ इंश्योरेंस पर मिल सकती है छूट

यह भी पढ़ेंः- इस वित्तमंत्री के नाम है सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड, दो बार जन्मदिन पर भी मिला मौका

WATCH LIVE TV

Trending news