प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा...
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश सरकार समेत आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,043 पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में कोरोना से हालातों के बिगड़ने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पॉजिटिविटी रेट 12% पहुंच गई है. मौतों का आंकड़ा 4086 हो गया है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक केस मिले हैं. नए मरीजों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,18, 014 हो गई है.
बुधवार को एमपी में 13 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 26059 हो गई है.
चार बड़े शहरों में मिले मरीज
सरकारी ऑफिसों में केवल पांच दिन होगा काम
राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज सीएम आवास पर हाईलेवल बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के सभी शासकीय कार्यालय आने वाले तीन महीनों तक पांच ही दिन काम करेंगे. कार्यालय अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे.
रविवार को टोटल लॉकडाउन
बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. साथ ही हर रविवार को हर शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान खोलने पर पाबंदी होगी और ऐसा नहीं करने पर प्रशासन सख्ती बरतेगा.
सीएम शिवराज ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन कुछ जिलों में ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो लॉकडाउन लगाना ही अंतिम विकल्प होगा. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सिफारिश से इस तरह के सख्त फैसले लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, मध्य प्रदेश ने इंटरस्टेट बस सर्विस पर लगाई रोक
ये भी पढ़ें: CG में कोरोना से हालात बेकाबू: यहां लगा 10 दिन का Total lockdown, मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी
WATCH LIVE TV