Road Safety: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के जांबाजों से है मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh862293

Road Safety: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के जांबाजों से है मुकाबला

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) से खेला और दोनों ने ही लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की.

Road Safety: जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के जांबाजों से है मुकाबला

रायपुरः Road Safety World Series 2021: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है. सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) के बीच शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला बांग्लादेश से खेला और दोनों ने ही लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ेंः-Road Safety World Series: 5 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें टीम लिस्ट, शेड्यूल और कहां देख सकेंगे Live

केविन पीटरसन के धुरंधर रोक सकते हैं भारत का विजय रथ
इंग्लैंड की टीम कप्तान केविन पीटरसन के नेतृत्व में टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ भारतीय टीम होगी, जिसकी कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. घरेलू मैदान पर खेल रही भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक तीन में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. वहीं इस साल टूर्नामेंट से जुड़ने के बाद इंग्लैंड आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी.

fallback

दोनों टीमों ने बांग्लादेश को हराया
टूर्नामेंट के अपने पिछले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया था. बाग्लादेश से मिले 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग साझेदारी से 11वें ओवर में ही मैच जीत लिया था. वहीं इंग्लैंड ने अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी दी थी. बांग्लादेश से मिले 114 रन के टारगेट को इंग्लैंड ने पीटरसन और फिल मस्टर्ड की पारियों की बदौलत 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः- रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में फिर ओपनिंग करते नजर आएंगे सचिन-सहवाग, जानिए इस टूर्नामेंट का A TO Z

इन लीजेंड्स से सजी होंगी दोनों टीमें

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा (कीपर).

इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल, फिल मस्टर्ड (कीपर).

यह भी पढ़ेंः-Road Safety World Series का धमाकेदार आगाज, सचिन-वीरू की बदौलत भारत 10 विकेट से जीता, देखें Photos

पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है इंडिया लीजेंड्स

टीम   मैच हार/जीत  पॉइंट्स
इंडिया लीजेंड्स 3   0/3 12
श्रीलंका लीजेंड्स 4   3/1 12
*इंग्लैंड लीजेंड्स 0/1 4
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स  2 1/1  4
*ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स 1/0  0
विंडीज लीजेंड्स 3   3/0 0
बांग्लादेश लीजेंड्स 2/0  0

* कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ऑस्ट्रेलिया ने इस बार हिस्सा नहीं लिया. उनकी जगह बांग्लादेश को शामिल किया.

* इंग्लैंड टूर्नामेंट में छठी टीम के रूप में खेल रही है.

यह भी पढ़ेंः-Road Safety World Series: फिर बल्लेबाजी करने उतरी सचिन-वीरू की जोड़ी, देखें Video

टूर्नामेंट के बाकी मैच

9 मार्च, 2021 - इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च, 2021 - बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च, 2021 - इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
12 मार्च, 2021 - बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च, 2021 - इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च, 2021 - श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च, 2021 - साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च, 2021 - इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
17 मार्च, 2021 - पहला सेमीफाइनल
19 मार्च, 2021 - दूसरा सेमीफाइनल
21 मार्च, 2021 - फाइनल

यहां देख सकेंगे मैच (Live telecast)
सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. मैचों को टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) और कलर्स रिश्ते (Colors Rishtey) चैनल पर देख सकेंगे. वहीं OTT प्लेटफॉर्म पर सीरीज के मैचों को वूट (Voot) और जियो टीवी (Jio TV) पर देखा जा सकेगा. मैच की हाइलाइट्स आप यूट्यूब पर कलर्स (Colors) चैनल पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः-Women's Day पर भूपेश सरकार का तोहफा, Road Safety मैच में महिलाओं को देंगे Free Entry

WATCH LIVE TV

Trending news