भोपाल CSP नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि 6 नवंबर को 9 हजार रुपए की साइकिल चोरी मामले में धनराज साहू (64) ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि उनकी बेटी की HERCULES कंपनी की साइकिल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. मामले में FIR दर्ज कर जब कोहेफिजा थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपियों को चोरी करते हुए देखा गया.
Trending Photos
भोपाल: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में 3500 रुपए कर्ज चुकाने के लिए 20 लाख रुपए की कार से 9 हजार रुपए की साइकिल चुराने का मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है.
कंप्यूटर बाबा के बाद अब नरसिंहपुर के इस दुराचारी बाबा के खिलाफ हुई कार्रवाई
भोपाल CSP नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि 6 नवंबर को 9 हजार रुपए की साइकिल चोरी मामले में धनराज साहू (64) ने शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि उनकी बेटी की HERCULES कंपनी की साइकिल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. मामले में FIR दर्ज कर जब कोहेफिजा थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपियों को चोरी करते हुए देखा गया.
जिसके बाद पुलिस ने अतुल और यश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने चोरी के लिए प्रयोग की गई 20 लाख रुपए की कार को भी बरामद कर लिया है.
फुटबाल समझकर खेल रहे थे बच्चे, जांच हुई तो पता चला, ये है करोड़ साल पुरानी बेशकीमती चीज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 3500 रुपए कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने चोरी थी. जिसके बाद उन्होंने साइकिल को 4500 रुपए में OLX पर दिया था. CSP नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि आरोपी शिक्षित और संपन्न परिवार से हैं. किसी दोस्त को 35 रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने मिलकर साइकिल चुराई थी.
मंडला में डायनासोर के 6.5 करोड़ साल पुराने 7 अंडे मिले, प्रोफेसर ने बताई सच्चाई
Video: धड़ाधड़ पहुंची मशीनें और कुछ ही देर में जमींदोज हो गया कम्प्यूटर बाबा का आश्रम
प्रहलाद अकेला नहीं, देश में सामने आए हैं और भी कई मामले
पहली बार कब्र से निकाला गया किन्नर का शव, होगा पोस्टमार्टम क्योंकि संदिग्ध है मामला
गुड न्यूजः दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट में निकली हैं भर्तियां, सिर्फ इंटरव्यू होगा, जानें डीटेल्स
Watch Live TV-