मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर एक बार फिर हमला बोला है. पढ़िए पूरी खबर....
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में रविवार को बीजेपी के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राजनीति में बैनर पोस्टर स्वागत सत्कार रैली ठीक है, लेकिन अब सब को काम पर लग जाना चाहिए. ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को अपने काम में लगाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी की नई टीम जोश और उत्साह से भरी हुई है, जबकि कमलनाथ और दिग्गी राजा की घिसी-पिटी और रिजेक्टेड टीम है.
'बीजेपी में पुरानों को सम्मान,नए को स्थान'
शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश की बर्बादी के जिम्मेदार वे लोग हैं, जिनसे पद नहीं छोड़े जाते, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी है, जिसमें पीढ़ी परिवर्तन होता है. इसका उदाहरण प्रदेश अध्यक्ष की नई कार्यकारिणी है, जिसमें यंग और नए चेहरों को स्थान और पुरानों को सम्मान दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार को अस्थिर बता कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख की दखल देने की मांग
माफियाओं को फिर चेताया
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को एक बार फिर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों ने हमें जो तीर कमान दिए हैं. उस तीर कमान से एक तरफ हम जनता की रक्षा करेंगे, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पनपने वाले माफियाओं को जमीन में गाड़ देंगे. सीएम ने चिटफंड से धांधली करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा जो जहां मिलेगा उसे पकड़ कर जेल में डाला जाएगा.
वीडी शर्मा की टीम को बताया ऊर्जावान
कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने वीडी शर्मा की टीम को ऊर्जावान बताया. उन्होंने कहा कि सभी को अपने-अपने काम के निर्देश मिल जाएंगे. ये टीम नई ऊर्जा से भरी है. उन्होंने कहा एक तरफ वीडी शर्मा की ऊर्जावान टीम दूसरी तरफ कमलनाथ दादा और दिग्गी राजा की घिसी-पिटी टीम है. उन्होंने इसे ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच बुनियादी अंतर बताया.
ये भी पढ़ें: उमा भारती बोलीं- किसान जिद छोड़ें, सरकार भी समझे; 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नए पदाधिकारियों को BJP ने दी सख्त हिदायत, इन बातों का रखना होगा विशेष ख्याल
WATCH LIVE TV