CM शिवराज ने कहा- सरकारी नौकरी न मिले तो निराश नहीं होना, युवाओं से किया ये बड़ा वादा
Advertisement

CM शिवराज ने कहा- सरकारी नौकरी न मिले तो निराश नहीं होना, युवाओं से किया ये बड़ा वादा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया है कि राज्य में हर महीने एक लाख रोजगार देने का लक्ष्य है. पढ़िए पूरी खबर...

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल में 'रोजगार उत्सव' का वर्चुअल सुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. शिवराज सिंह ने प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाया कि 'सरकारी नौकरी सभी को नहीं दी जा सकती है, उसकी अपनी सीमाएं हैं. इसलिए मैं मध्य प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. यदि सरकारी नौकरी न मिले तो प्रदेश की प्रतिभाएं निराश और हताश न हों, उनके लिए अवसर, ट्रेनिंग सरकार उपलब्ध कराएगी. हर महीने एक लाख लोगों को राजगार देना हमारा लक्ष्य है.'

10,000 युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 'हम मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं. यह सिंगापुर के सहयोग से बन रहा है. इसमें शुरुआत में 6,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे और बाद में 10,000 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. हमें बच्चों के हाथों में हमें हुनर देना है. हम कोरोना काल से ही उद्योगों को मध्य प्रदेश में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस अवधि में 20 कंपनियां यहां आई हैं, जिनमें प्रदेश के लगभग 4 हजार बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है.'

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने पर जोर
शिवराज सिंह ने कहा कि शासकीय सेवा के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही #AatmaNirbharMP का स्वप्न साकार होगा. हमारा फोकस केवल और केवल रोजगार उपलब्ध कराने पर है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए एक मिस्त्री ने दिया 51 हजार रुपये का चेक, चंदा पाकर समिति हैरान

अब तक 1.44 लाख लोगों को मिला रोजगार-शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है तो  हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना होगा, यह तभी संभव होगा जब सभी को रोज़गार मिले. सरकार का संकल्प है सभी को रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना. हम अब तक 1.44 लाख लोगों को रोज़गार प्रदान कर चुके हैं.

मंत्री यशोध राजे को दी ये जिम्मेदारी
शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में निवेश करने वाली कंपनियों को आश्वसत किया है कि जो यहां निवेश करेगा उसकी हरसंभव मदद की जाएगी. लेकिन एक शर्त है कि 70 फीसदी रोजगार स्थानीय युवाओं को मिले. इसकी जिम्मेदारी शिवराज सिंह ने कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दी है. उन्होंने कहा कि हर महीने एक लाख जरूरतमंद लोगों को रोजगार देना हमारा प्लान है.

इन लोगों से किया सीएम ने संवाद
बता दें कि 'आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश' के संदर्भ में इस रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. जिसका दूरदर्शन के जरिए देशभर में सीधा प्रसारण भी किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के कई जिलों के युवाओं और नियोक्ताओं से संवाद भी किया. धार, सतना एवं शिवपुरी जिले के जिन युवाओं को रोजगार मिला है, उनसे भी सीएम ने वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.

ये भी पढ़ें: आपके PF खाते में कितने पैसे हैं, यह जानने के लिए इन तरीकों से करें UAN नंबर एक्टिवेट

ये भी पढ़ें: अपेक्स बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर नौकरियां, सैलरी लाखों में, जानिए डिटेल

WATCH LIVE TV

Trending news