''अंकल, पापा घर में बंद रखते हैं, पीटते हैं'', 10 साल की मासूम ने सैनिक से लगाई मदद की गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh873242

''अंकल, पापा घर में बंद रखते हैं, पीटते हैं'', 10 साल की मासूम ने सैनिक से लगाई मदद की गुहार

बच्ची सीधे बस स्टैंड पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड सैनिक शैलेंद्र द्विवेदी के पास पहुंची और बोली, ''अंकल, मेरे पिता मुझे पीटते हैं. मुझे बंधक बना लिया है. घर से नहीं निकलने देते हैं.''

होमगार्ड सैनिक से पिता की शिकायत करती बच्ची.

प्रदीप शर्मा/भिंड: घरेलू हिंसा की कई वारदातें अक्सर देखने में आती हैं लेकिन उनके खिलाफ आवाज उठाना आसान नहीं होता. लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक घटना सामने आई है, जहां पिता की करतूत पर लोगों में गुस्सा है, वहीं 10 साल की मासूम की हिम्मत की सराहना हो रही हैं. यहां के सुंदरपुरा गांव की में 10 साल की एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

तीन हफ्ते में तीसरी वारदात: भोपाल और सागर के बाद अब बैतूल में पति ने काटे पत्नी के हाथ

गुरुवार को भी बच्ची अपने पिता के साथ भिंड आई थी. पिता ने किसी बात को लेकर भिंड बस स्टैंड पर ही सबके सामने बच्ची की पिटाई शुरू कर दी. बच्ची सीधे बस स्टैंड पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड सैनिक शैलेंद्र द्विवेदी के पास पहुंची और बोली, ''अंकल, मेरे पिता मुझे पीटते हैं. मुझे बंधक बना लिया है. घर से नहीं निकलने देते हैं.'' इसके बाद होमगार्ड सैनिक ने डायल-100 को सूचित किया. पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर कागजी कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया.

CBI ने 11 राज्यों में मारा छापा, दो बैंकों से 200 करोड़ के फर्जी लोन मामले में भोपाल में भी छापेमारी

बच्ची ने सैनिक होमगार्ड को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि 4 महीने पहले उसकी मां की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही पिता बलवीर सिंह शाक्य उसे प्रताड़ित कर रहा है. बच्ची ने बताया कि वह स्कूल जाती थी लेकिन पिता ने पढ़ाई छुड़वा दी. उसने बताया कि पिता अब उसे घर में बंद रखता है, बाहर नहीं जाने देता. कहता है कि घर का काम करो. बच्ची कभी खेलने बाहर निकल जाती है तो उसको मारता है. हालांकि पुलिस ने पिता के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

WATCH LIVE TV

Trending news