CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में हुए भारी तबादले, मंत्रालय से जिले भेजे गए ये 13 अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2064720

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में हुए भारी तबादले, मंत्रालय से जिले भेजे गए ये 13 अधिकारी

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ में 17 जनवरी मतलब बुधवार को राज्य प्रशानिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें 13 को मंत्रालय से जिलों में भेजा गया है.

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में हुए भारी तबादले, मंत्रालय से जिले भेजे गए ये 13 अधिकारी

Big Transfer In CG: छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा कई अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है. प्रधेश में 13 अधिकारियों को मंत्रालय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. इसके साथ ही एक अधिकारी को अवर सचिव बनाया गया है. 14 ट्रांसफरों के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. ये विभागीय आदेश 16 जनवरी का है. हालांकि ये सामने 17 जनवरी को आया है.

13 अधिकारी भेजे गए जिले
कुल 14 ट्रांसफरों की लिस्ट में 13 ऐसे अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें मंत्रालय से जिलों में भेजा गया है. ये सभी अधिकारी मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थे. इन सभी को कोरिया, दंतेवाड़ा, मुंगेली, कोण्डागांव, बीजापुर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सुकमा, नारायणपुर, सरगुजा, बलरामपुर, गरियाबंद, कोरिया का अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. देखिए लिस्ट

अरूण कुमार मरकाम- अपर कलेक्टर, कोरिया बनाया गया
राजेश पात्रे- अपर कलेक्टर, दंतेवाड़ा बनाया गया
गिरधारी लाल यादव- संयुक्त कलेक्टर, मुंगेली बनाया गया
अजय कुमार उरांव- संयुक्त कलेक्टर, कोण्डागांव बनाया गया
अतुल कुमार शेटे- संयुक्त कलेक्टर, बीजापुर बनाया गया
कैलाश प्रसाद वर्मा- संयुक्त कलेक्टर, बीजापुर बनाया गया
लिंगराज सिदार- संयुक्त कलेक्टर, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बनाया गया
सूरज कुमार कश्यप- संयुक्त कलेक्टर, सुकमा बनाया गया
जयशंकर उरांव- संयुक्त कलेक्टर, नारायणपुर बनाया गया
बन सिंह नेताम- संयुक्त कलेक्टर, सरगुज बनाया गया
देवेंद्र कुमार प्रधान- डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर, रामानुगंज बनाया गया
विशाल कुमार महराणा- डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंद बनाया गया
उमेश कुमार पटेल- डिप्टी कलेक्टर, कोरिया बनाया गया

मात्र एक अधिकारी को मंत्रालय में रखा
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूची में मात्र एक अधिकारों को मंत्रालय में ही पदस्थापना दी गई है. ये नाम है दिव्या वैष्णव का जिन्हें मंत्रालय में अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है. यानी आर.आर- 18 वरिष्ट श्रेणी की अधिकरी दिव्या वैष्णव मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगी.

Trending news