केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan singh kulaste) इस समय अपने विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan singh kulaste) इस समय अपने विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए. उन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini) को लेकर एक टिप्पणी कर दी है, जिसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है.
2023 के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान! बीजेपी के इस गढ़ में सेंध लगाएंगे कमलनाथ
दरअसल मध्य प्रदेश में समनापुर विकासखंड के नान डिंडौरी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल योजना कार्यक्रम का भूमिपूजन करने आए थे. डिंडोरी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा की सड़कें तो हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी बन गयी है, लेकिन गांव में पानी का संकट है.
पाइप लाइन को नुकसान न हो
उन्होंने आगे कहा कि ठेकेदार ने रोड तो बना दी लेकिन पाइप लाइन में तोड़-फोड़ कर दी. इसलिए कलेक्टर रत्नाकर झा को दिए निर्देश देकर कहा की सभी ठेकेदारों की बैठक कर सुनिश्चित करें कि सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन को क्षति न पहुंचाये. अगर किसी वजह से पाइप लाइन खराब होती है तो उसका सुधार कार्य करवाएं.
संघ प्रमुख के दौरे पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस बोली- जनाधार घटने से RSS चिंतित!
मीडियाकर्मियों पर भड़क गए
जब मीडिया ने हेमा मालिनी के बयान को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से सवाल किया तो कुलस्ते मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए. कुलस्ते का कहना हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा हैं. उन्होंने अपना गुस्सा मीडियाकर्मियों पर निकालते हुए कहा की ऐसे में अब वो आगे से मीडिया से बातचीत नहीं करने की भी नसीहत देते हुए नजर आये.
WATCH LIVE TV